मुंबई, महाराष्ट्र। आज भले ही पूरे देश से कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है, लेकिन देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं जिनमें कोरोना का का प्रकोप बहुत तेजी से जारी है। ऐसे में घर में रहना या जरूरत पड़ने पर बाहर निकलना एक उचित उपाय हो सकता है हालांकि, पहले की तुलना में मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है, लेकिन ऐसे में कुछ राज्य अब भी ऐसे है जहां से अकेले एक राज्य से हजारों मामले सामने आरहे हैं। इन्हीं राज्यों में महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है। क्योंकि, यहां आज सामने आये कोरोना वायरस के नए मामले हैरान कर देने वाले हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना का ताजा आंकड़ा :
दरअसल, महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां, भारत में कोरोना की शुरुआत से ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आरहे थे। ऐसे में अब जब देश में कोरोना के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है तो, भी यहां मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यदि महाराष्ट्र के सिर्फ आज के कोरोना मामलों पर नजर डाली जाए तो, वह हैरान कर देने वाले थे। क्योंकि, आज महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के 6388 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या 208 रही। जबकि, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और कोरोना के चलते 163 लोगों की जान गई थी। बताते चलें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मृत्यु दर पुणे क्षेत्र की है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया :
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, 'आज 6,944 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 61,66,620 पहुंच गई है। राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 63,69,002 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,364 पहुंच गई है। मंगलवर को संक्रमण के 5,609 नए मामले मिले थे और 137 संक्रमितों की जान गई थी। राज्य में बुधवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,570 रह गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना की दर :
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर - 96.82%
मृत्यु दर 2.1%
सबसे ज्यादा मामले - 811 मामले अहमदनगर जिले में मिले
आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा मामले - पुणे क्षेत्र में (2,342 नए मामले, 69 लोगों की मौत)
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मामले - कोल्हापुर में (1,143 नए मामले, 35 लोगों की मौत)
मुंबई में - 791 मामले
नासिक में - 943 मामले
लातूर में - 255 मामले
औरंगाबाद में - 42 मामले
अकोला में - 31 मामले
नागपुर में - 13 मामले
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।