धार : अत्याचार और भ्रष्टचार के खिलाफ युवाओं को एकजुट करे, युवक कांग्रेस

धार, मध्य प्रदेश : प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के 3 दिनी प्रशिक्षण वर्ग बुनियाद का रविवार को धार जिले के मोहनखेड़ा में कांग्रेस नेताओं ने समारोहपूर्वक शुभारंभ किया।
धार : अत्याचार और भ्रष्टचार के खिलाफ युवाओं को एकजुट करे, युवक कांग्रेस
धार : अत्याचार और भ्रष्टचार के खिलाफ युवाओं को एकजुट करे, युवक कांग्रेसChandrashekhar Chouhan
Published on
Updated on
2 min read

धार, मध्य प्रदेश। प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के 3 दिनी प्रशिक्षण वर्ग बुनियाद का रविवार को धार जिले के मोहनखेड़ा में कांग्रेस नेताओं ने समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने युकां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ प्रदेशभर के युवाओं को एकजुट करने का आह्वान किया।

प्रशिक्षिण शिविर के पहले दिन कांग्रेस के युवा नेताओं के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अस्ण यादव और संजय शुक्ला के साथ ही प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेढ़ा और बालमुकुंद गौतम आदि पंहुचे।

वहीं युकां के राष्ट्रीय सचिव सीताराम लांबा और सचिव प्रतिभा रघुवंशी व एकता ठाकुर भी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहे। शिविर की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई। वहीं युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के स्वागत भाषण के बाद वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने युवक कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास का जिक्र करते हुए संगठन द्वारा किये गए ऐतिहासिक आंदोलनों के बारे में बात की। पचौरी ने यहां कहा कि, पूर्व अध्यक्षों और युवा नेताओं के दौर में हुए आंदोलनों के कारण ही हम सब को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारियां मिलीं। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने के लिए युकां पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी किया। वहीं कांग्रेस नेता अरूण यादव ने मंच से कहा कि, प्रदेश सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे युवाओं के बीच जाकर युकां काम करे और युवाओं को एकजुट करे।

यादव ने व्यापमं घोटाले की जिक्र करते हुए कहा कि, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देने की योजना कांग्रेस की है। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और सांसद कांतिलाल भूरिया ने शिविर में कहा कि, भाजपा की सरकारें किसानों के ऊपर अत्याचार कर रहीं हैं, समय आ गया है कि, प्रदेश के युवा अब उनकी आबाज बनें। भूरिया ने कहा कि, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए भी युवक कांग्रेस काम करे। शिविर में युवक कांग्रेस महासचिव सीताराम लांबा ने कांग्रेस के इतिहास, विचारधारा और आजादी की लड़ाई में पार्टी के योगदान पर चर्चा की। संगठन के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी के मुताबिक आज शिविर के दूसरे दिन सोमवार को युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णाजी, अध्यक्ष श्रीनिवास और मीडिया विभाग के प्रभारी राहुल राव युवाओं को मार्गदर्शन देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com