इटारसी, मध्य प्रदेश। ओवर ब्रिज पर सैकड़ों गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठाना पड़ रही है, कई लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर रहे हैं । ऐसे में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने शनिवार को बाजार में भीख मांग कर गड्ढे भरने के लिए पैसे जमा किए हैं, यह पैसा वह एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और टीआई आर. एस. चौहान को देना चाहते थे, किंतु उन्होंने यह पैसा लेने से मना करते हुए कहा कि हम केवल आपका ज्ञापन ले सकते हैं, पैसे नहीं।
युवक कांग्रेस के नेता अर्जुन भोला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के समय अमेरिका जैसी सड़के बनाने का वादा किया था, किंतु ओवरब्रिज की स्थिति ऐसी है, कि वहां अब चलना दूभर हो गया है, इसलिए युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने यह आंदोलन शुरू किया है।
शनिवार को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने शहर की जनता, आम नागरिक व व्यापारियों से ओवर ब्रिज पर गड्ढे को भरने के लिए भीख मांगी। ज्ञात रहे कि लंबे समय से ओवर ब्रिज पर दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते सैकड़ों गड्ढे निर्मित हो गए इन गड्ढों को भरने के लिए पूर्व में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा विरोध स्वरूप ब्रिज पर धान रोपी जा चुकी है और ज्ञापन भी दिया जा चुका है बावजूद इसके ब्रिज की हालात जस की तस बनी हुई है। युवक कांग्रेस के नेता मयूर जयसवाल ने बताया कि भिक्षा से प्राप्त राशि एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सौंपेंगे, ताकि जल्द से जल्द ब्रिज के गड्ढे भरे जा सके और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन भोला के नेतृव में मयूर जैसवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शशांक गोल्डी बैस, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रतीक मालवीय, प्रदेश सचिव गौरब चौधरी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस दीपक नाथ, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रवीण गांधी, जिला सचिव वरिष्ठ कॉग्रेसी अवध पांडे, हर्ष मोयल, युवा कांग्रेस धर्मेद्र सोलंकी, विधानसभा उपाध्यक्ष संजय मेहरा, विधानसभा महासचिव प्रणीत मिश्रा, विधानसभा महासचिव शुभम कुशवाह, विधानसभा महासचिव विकास पवार, अंकित नामदेव, शुभम सेन, ऐस्वर्य चौरे, गोपाल नामदेव, नमन पटेल, हरमन छावड़ा आदि उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।