World Youth Skills Day 2022 : आज विश्व युवा कौशल दिवस हैं। बता दें, युवाओं की बेरोजगारी की चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने विश्व युवा कौशल दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी है।
विश्व युवा कौशल दिवस की सीएम शिवराज ने दी बधाई :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- #WorldYouthSkillDay पर प्रदेश के सभी युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। युवाओं को शिक्षा, कौशल उन्नयन और दक्षता संवर्धन के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
भारत युवा शक्ति का देश है। युवा शक्ति से समृद्ध है। मेरे युवा बेटे-बेटियों अपने कौशल का विकास कर आगे बढ़ो। समर्थ और उज्ज्वल भविष्य तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
CM ने लिखा यह संदेश-
विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई देते हुए सीएम शिवराज ने अपने संदेश में लिखा- नई स्टार्टअप पॉलिसी युवाओं के सपनों को नई ऊंचाई दे रही है। राज्य द्वारा युवाओं को विश्व-स्तरीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। MSME विकास नीति में स्थानीय युवाओं के कौशल उन्नयन के साथ प्रदेश में ही रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- देश के सभी नौजवानों को विश्व युवा कौशल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- देश की प्रगति में अनुकरणीय योगदान देने वाले सभी युवा तरुणाइयों को #WorldYouthSkillsDay की बधाई एवं शुभकामनाएं। पीएम के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्किल इंडिया जैसी कई पहलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- देश को समृद्ध बनाने में युवाओं का बड़ा योगदान होता है और उनके कौशल को निखारने तथा विकास के लिए #विश्व_युवा_कौशल_दिवस मनाया जाता है। विश्व युवा कौशल दिवस पर देश के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।