पुष्पराजगढ़ : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्र ग्राम के स्व सहायता भवन में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया जिसे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया तथा जय संगठन एवं समाज के लोगों द्वारा रैली निकाली गई।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवसSitaram Patel
Published on
Updated on
2 min read

पुष्पराजगढ़, मध्यप्रदेश। क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्र ग्राम के स्व सहायता भवन में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया जिसे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया तथा जय संगठन एवं समाज के लोगों द्वारा रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक मरावी ने कहा कि हम किसी जाति धर्म के विरोधी नहीं हैं, हम उस विचारधारा का विरोध करते हैं जो हमारे अधिकारों व समाज को तोड़ने का कार्य करते हैं तथा हमारी संस्कृति रीत-रिवाज बोली भाषा की खिलाफत करते हैं । विश्व के 184 देशों ने मिलकर 9 अगस्त 1994 में विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की थी तभी से पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है हम सभी को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी।

शहीदों को किया नमन :

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर टी आर चौरसिया ने कहा कि आज हम गौरव एवं गर्व के साथ विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं इसे हम पर्व एवं त्योहार के रूप में मना रहे हैं देश के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने हमें जो मूल अधिकार संविधान में दिए हैं, उन अधिकारों को समाज के लोगों तक पहुंचा कर उनका हक उन्हें मिले जिससे वह शिक्षित होकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें मैं उन सभी अमर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया।

मूर्ति लगाने की, की मांग :

उक्त कार्यक्रम में जयस संगठन के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सालय चौक में डॉ भीमराव की मूर्ति स्थापित की जानी है, लेकिन पशु चिकित्सालय विभाग द्वारा वहां पर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि मूर्ति स्थापना के लिए विधायक द्वारा 5 लाख दी गई है एवं संगठन द्वारा 10लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई है जिस राशि से मूर्ति लगाई जानी है उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भय, भूख और भ्रष्टाचार से है हमारा जयस संगठन उन गरीब वंचित लोगों को उनका हक व न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है जिनकी अधिकारी कर्मचारी बात नहीं सुनते तथा उनका काम नहीं होता क्षेत्र की गरीब जनता का जो अधिकारी शोषण करते हैं तथा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उन्हें शासन प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे गरीब जनता लूट रही है।

जयस ने भी रखे विचार :

उक्त अवसर पर जयस संगठन के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित मरावी ने कहा कि हमारा संगठन बाबा साहब की मूर्ति के अलावा कबीर दास बिरसा मुंडा एवं स्वर्गीय दलवीर सिंह की मूर्ति लगाने की बात कर रहे हैं आदिवासी समाज देश का मूल निवासी है जिसका उल्लेख वेदों में भी किया गया है हमारा समाज अपने अधिकारों से वंचित ना रहे उन्हें उनका हक मिले इन सभी मुद्दों को लेकर हम खड़े हैं उक्त अवसर पर देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले अमर शहीद बिरसा मुंडा रानी दुर्गावती शंकर शाह रघुनाथ शाह तिलक मांझी वीर नारायण सिंह राघव को नमन कर सभी को श्रद्धांजलि दी गई उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से डॉ संतोष सोनकर प्रोफेसर अंगद सिंह कल्याण सिंह पूर्व प्राचार्य हीरा सिंह श्याम भोग सिंह प्राचार्य ललन सिंह मरावी अमोल सिंह गोलू सिंह डॉ गीता टांडिया यशोदा पाटले एवं समाज के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com