चंद्रशेखर तिवारी ने जारी किया वीडियो
चंद्रशेखर तिवारी ने जारी किया वीडियो RE- Bhopal

अमर्यादित कपड़े पहनकर महिलाएं ना करें मंदिर में प्रवेश- संस्कृति बचाओ मंच की अपील

चंद्रशेखर तिवारी ने महिलाओं के परिधानों पर तो खूब बात की परन्तु पुरुषों के परिधान के सम्बन्ध में कोई दिशा निर्देश कोई एडवाइजरी या कोई भी अपील उनके द्वारा नहीं की गयी है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किये जाने को लेकर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में चंद्रशेखर तिवारी ने पूरे देश भर के मंदिरों से ये अपील की है की मदिरों में महिलाओं की ड्रेस कोड को लेकर निर्देश जारी किये जाये। महिलाओं के परिधान को लेकर समय समय पर कोई न कोई प्रश्न उठाता रहता है, इस बार अपील की गयी है कि उचित वस्त्र ना पहनने पर महिलाओं को मंदिर में प्रवेश ना दिया जाए। ड्रेस कोड को लेकर अपील करते हुए चंद्रशेखर तिवारी ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल परिसर,फैक्ट्री आदि का हवाला दिया है। संस्कृति बचाओ मंच इस विषय पर अभियान चलाएगा जिसकी शुरुआत भोपाल से की जाएगी। ऐसी सूचना चंद्रशेखर तिवारी ने अपने वीडियो के माध्यम से दी है।

अपने वीडियो में चंदरशेखर तिवारी ने कहा कि, "पूरे देश के जितने भी धर्म स्थल है उनसे निवेदन है कि अपने यहाँ डिस्प्ले लगाकर यह सूचना जारी करें कि अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिरों में आने वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। मंदिर समिति अपने यहाँ बोर्ड लगाकर डिस्प्ले लगाकर सूचना जारी करें।"

'अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में ना आये'

इस वीडियो में आगे अपील करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति का हवाला दिया और कहा कि, अमर्यादित कपड़े पहनकर कोई महिला मंदिर में प्रवेश ना करे इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच मंदिरों की अनुमति से दीवारों पर सूचना लगाएगा। हालांकि कई मंदिर इस प्रकार की सूचना मंदिर परिसर में पहले ही लगवा चुके हैं।

मंदिरों में मर्यादित कपड़ों में ही जाना चाहिए- चंद्रशेखर तिवारी

चंद्रशेखर तिवारी ने वीडियो में कहा कि "सभी जगह ड्रेस कोड होता है, चाहे वो डॉक्टर हो, वकील हो, कर्मकांडी ब्राहमण के वस्त्रों से उसे पहचानते हैं, उन्होंने सवाल किया कि जब स्कूल कॉलेजों में ड्रेस कोड हो सकता है तो मंदिरों में क्यों नहीं हो सकता, मंदिरों में तो संस्कारित होकर मर्यादित कपड़ों में ही जाना चाहिए, इसलिए मंदिरों में निर्धारित ड्रेस कोड में ही प्रवेश दिया जाना चाहिए।"

रोचक बात ये है की पूरे वीडियो में चंद्रशेखर तिवारी महिलाओं ने के परिधानों पर तो खूब बात किये परन्तु पुरुषों के परिधान के सम्बन्ध में कोई दिशा निर्देश कोई एडवाइजरी या कोई भी अपील उनके द्वारा नहीं की गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com