MP Weather News
MP Weather NewsVinita Gupta

मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी- कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट

MP Weather News: अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और रतलाम जिले में वर्षा के आसार हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग

  • ठंड और घने कोहरे के बीच कई जिलों में बारिश के आसार

  • ग्वालियर और दतिया जिले में कहीं-कहीं कोल्ड डे का अलर्ट

MP Weather News: मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरा जारी है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए है इसके अलावा ग्वालियर और दतिया जिले में कहीं-कहीं कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश के आसार :

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि, अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और रतलाम जिले में वर्षा के आसार हैं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि, अलिराजपुर, झाबुआ और रतलाम जिले में कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति के साथ वर्षा हो सकती है। ग्वालियर और दतिया जिले में शीतल दिन के अनुमान है।

वहीं ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में आने वाले जिले के अलावा सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, भोपाल, मंदसौर और नीचम जिले में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है।प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह के समय आसमान में घना कोहरा छाया रहा। बीच में थोड़ी देर के लिए हल्की धूप रहा और इसके बाद बदली छायी रही।

प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर और मंडला में मध्यम से घना कोहरा दिखायी दिया। इसके अलावा नीचम, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, धार, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्क से मध्यम कोहरा दिखायी दिया।

सुबह के समय सागर, ग्वालियर, जबलपुर एयपोर्टपर 50 मीटर, भोपाल हवाई पट्टी पर 100 मीटर, मंडला में 200 मीटर, खजुराहो हवाई अड्डे पर 400 मीटर दर्ज किया गया। प्रदेश के जबलपुर संभागों में आने वाले जिले में न्यूनतम तापमान काफी बढ़े। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और रीवा संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे।

भोपाल में सुबह के पहर में कोहरा छाया:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह के पहर में कोहरा छाया रहा। कई हवाई जहाज एवं ट्रेनें प्रभावित हुई। इसके कारण अनेक स्थानों से चलकर भोपाल और भोपाल से गुजरने वाली रेलगाड़यिाँ प्रभावित हुई। कोहरे व धुंध के कारण दिल्ली और अन्य स्थानों से यहाँ पहुंचने वाले कई हवाई जहाज लगभग तीन से चार घंटे बिलंब से पहुंचे।

मौसम के मिजाज के कारण जनजीवन पर विपरीत असर पड़ा है। राज्य के ग्वालियर में बीते चौबीस घंटों के दौरान करीब चार घंटे में एक इंच वर्षा दर्ज की गई, इसके कारण कड़ाके की ठंड का असर रहा। ग्वालियर अंचल के साथ ही प्रदेश के मुरैना में कहीं-कहीं ओले गिरे। ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा। शिवपुरी-श्योपुर, भिंड ठंड की चपेट से गुजरा। ग्वालियर और मुरैना में आज चार दिन बाद सूर्यनारायण का दर्शन मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com