सपा प्रमुख अखिलेश ने उठाए चीते की मौत पर सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश ने उठाए चीते की मौत पर सवालRE-Bhopal

कूनो नेशनल पार्क में हो रही चीतों की मौत का ज़िम्मेदार कौन- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Kuno National Park: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कूनो में 9 वें चीते की मौत पर चिंता जताई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में भाजपा की सरकार पर भी निशाना साधा है।

  • कूनो नेशनल पार्क में अभी 14 चीते बचे हैं।

  • 9 चीतों की मौत हो चुकी है।

Kuno National Park: श्योपुर, मध्यप्रदेश। कूनो में चीतों की हो रही मौत से पर्यावरणविद तो चिंता में हैं ही साथ ही साथ नेता भी इसे लेकर लगातार अपने बयां दे रहें हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कूनो में 9 वें चीते की मौत पर चिंता जताई है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में भाजपा की सरकार पर भी निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने लिखा है कि, 'कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अब वो सब कहाँ हैं जो इस इवेंट को भाजपा-सरकार की शक्ति का प्रतीक मानकर प्रचार-प्रसार में जुटे थे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, क्योंकि जहाँ से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है।'

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों और तीन शावकों समेत कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। अब कूनो नेशनल पार्क में 14 चीते और एक शावक ही बचा है। जिससे इस प्रोजेक्ट को लेकर भी अब पार्क प्रबंधकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए आठ चीतों को जंगल में छोड़ा था। आठ नामीबिया और 12 चीता दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे। इसके साथ ही मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था। कूनो नेशनल पार्क में अभी 14 चीते बचे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com