शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए CM ने कहा- "सभी के जीवन में सुख, समृद्धि तथा सौभाग्य का अमृत सदैव बरसता रहे"
हाइलाइट्स:
हर साल आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है शरद पूर्णिमा
इस बार 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) है
मध्यप्रदेश के नेताओं ने सभी को शरद पूर्णिमा की दी हार्दिक बधाई
Sharad Purnima 2023: हर साल आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है, इस बार 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है, मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस पावन पर्व की मध्यप्रदेश के नेताओं ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
सीएम ने 'शरद पूर्णिमा' की दी हार्दिक बधाई :
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आप सभी को पावन पर्व 'शरद पूर्णिमा' की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि तथा सौभाग्य का अमृत सदैव बरसता रहे, मानवता का कल्याण हो और हर ओर आनंद एवं प्रसन्नता हो, यही प्रार्थना है।
शरद पूर्णिमा के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। चन्द्रमा की अमृत रूपी किरणें सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं।
वीडी शर्मा
शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा- शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शरद पूर्णिमा पर आप और आपके परिवार पर यश, वैभव और सुख समृद्धि की वर्षा हो, यही कामना है।
बता दें, हिंदू धर्म में हर माह आने वाली पूर्णिमा का खास महत्व होता है। इन सभी पूर्णिमाओं से शरद पूर्णिमा को विशेष कल्याणकारी माना गया है, अश्विन माह में आने वाली पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इस पूर्णिमा को कौमुदी, कोजागरी पूर्णिमा या रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व रात में चंद्रमा की दूधिया रोशनी के बीच मनाया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।