रक्षाबंधन पर बहनें झूठे वादों का बंधन तोड़ दें और सच्चे विश्वास की राखी बांधें: कमलनाथ
भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके कई नेताओं ने ट्वीट कर रक्षाबंधन की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बधाई संदेश सामने आया है कमलनाथ ने रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए बहनों को दिया ये वचन...
रक्षाबंधन पर कमलनाथ ने बहनों को दिया ये वचन
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस रक्षाबंधन पर बहनें झूठे वादों का बंधन तोड़ दें और सच्चे विश्वास की राखी बांधें।
आज रक्षाबंधन पर मैं बहनों को वचन देता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और-
1.बहनों की महंगाई से रक्षा की जाएगी और उन्हें 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।
2. बहनों की आर्थिक आजादी की रक्षा की जाएगी और उन्हें 1500 प्रति माह दिए जाएंगे।
3. बहनों की भारी भरकम बिजली बिलों से रक्षा की जाएगी और उनके घर-परिवार को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ मिलेगा।
4. बहनों की महिला अत्याचार से रक्षा की जाएगी और प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी।
5. बहनों की अशिक्षा से रक्षा की जाएगी और मध्य प्रदेश को बहन बेटियों की पढ़ाई में नंबर वन बनाया जाएगा।
मेरी प्यारी बहनों मुझे आपकी चिंता है: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि, मेरी प्यारी बहनों मुझे आपकी चिंता है, मुझे बढ़ती महंगाई की चिंता है, मुझे आपके बेरोजगार भटकते बच्चों की चिंता है, मुझे आपकी और आपके पूरे परिवार की चिंता है। बहनों हम आपके सहयोग से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की यह सरकार आपकी सरकार होगी, प्यारी बहनों, बेटियों और माताओं की सरकार होगी।
हमने नारी सम्मान योजना लागू करने का वचन दिया है। हम मध्यप्रदेश की महिलाओं को 1500 रूपये महीने और 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के संकल्प के साथ आपके हितों की रक्षा करेंगे। बहनों आज मध्यप्रदेश बहनों और बेटियों के लिये सबसे असुरक्षित प्रदेश बन चुका है…हमें मिलकर यह कलंक मिटाना है और मध्यप्रदेश को आप सभी के लिये देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाना है। इस रक्षाबंधन पर्व पर आपका भाई, मैं कमलनाथ आपकी सुरक्षा और आपके सम्मान का संकल्प लेता हूँ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।