जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और विकास के लिए जो कहा, वह क्रियान्वित हो रहा : CM

भोपाल, मध्यप्रदेश : सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सीएम ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुआ कहा कि मण्डला में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन पर आयोजित होगा सम्मेलन।
जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और विकास के लिए जो कहा, वह क्रियान्वित हो रहा : CM
जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और विकास के लिए जो कहा, वह क्रियान्वित हो रहा : CMSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंडला में आयोजित जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में वनाधिकार अधिनियम में जनजातीय भाई-बहनों को सामुदायिक वन अधिकार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही पट्टा वितरण और वनाधिकार अधिनियम में वनों में रहने का अधिकार भी प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार ने जो कहा कि वह क्रियान्वित हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन और हितलाभ का वितरण जल्द सुनिश्चित किया जा रहा है। जनजातीय गौरव सप्ताह, जनजातियों में जागरूकता लाने और उनकी जिंदगी बदलने का एक अभियान है। अत: क्षेत्र के जनजातीय भाई बहन, मंडला में आयोजित कार्यक्रम में बातचीत के लिए अधिक से अधिक संख्या में आएं। मुख्यमंत्री 22 नवंबर को मंडला में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक को निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

समापन सम्मेलन में होंगे अनेक कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में गोंड राजवंश के ध्वज स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे। कार्यक्रम मंडला के रामनगर में होगा, जिसमें मंडला की सभी प्रमुख जनजातियां जैसे गौंड, बैगा आदि शामिल होंगी। कार्यक्रम में जनजातीय जीवन संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, एक जिला-एक उत्पाद में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा कोदो- कुटकी के उत्पाद का प्रदर्शन और गोंडी पेंटिंग तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा जनजातीय जीवन को प्रदर्शित करती चित्रकला प्रदर्शित की जाएगी।

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन :

मुख्यमंत्री जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन सम्मेलन में 318 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि-पूजन तथा 26 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही 6 गांवों के 148 बैगा परिवारों को पट्टा वितरण, वनाधिकार अधिनियम में 123 ग्रामों को 11 हजार 310 हेक्टेयर के सामुदायिक वन अधिकार-पत्र का वितरण और जनजातीय भाई-बहनों को अन्य अधिकार प्रदत्त किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जनजातीय महिला स्व-सहायता समूहों को 10 करोड़ रुपए का ऋण वितरण और 5 हजार जनजातीय परिवारों को बांस के पौधों का वितरण करेंगे।

समग्र योजना का होगा शुभांरभ :

मुख्यमंत्री द्वारा मंडला जिले के समस्त बैगा परिवारों का घर-घर सर्वे कर शासन की समस्त योजनाओं से उन्हें लाभांवित किए जाने की समग्र योजना बैसिक एमिनिटी इंक्लूजन बाय गवर्मेंट एजेंसी का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री बैगा संस्कृति पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे और राशन आपके गांव योजना में 25 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com