शिक्षा, आवास, पर्यटन व स्वास्थ्य को समर्पित हैं कल्याण योजनाएं

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने ब्लॉक बी के डीएवी स्कूल, जयंत के डी व सी टाइप क्वार्टर, रोज़ गार्डन के सौंदर्यीकरण व मुजिकल फाउंटेन की स्थापना की।
शिक्षा, आवास, पर्यटन व स्वास्थ्य को समर्पित हैं कल्याण योजनाएं
शिक्षा, आवास, पर्यटन व स्वास्थ्य को समर्पित हैं कल्याण योजनाएंप्रेम एन गुप्ता
Published on
Updated on
3 min read

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को ब्लॉक बी के डीएवी स्कूल, जयंत के डी व सी टाइप क्वार्टर, रोज़ गार्डन के सौंदर्यीकरण व मुजिकल फाउंटेन की स्थापना इत्यादि का ई- लोकार्पण किया। साथ ही श्री सिन्हा ने सीईटीआई में बच्चों के पार्क, बास्केट बाल कोर्ट, व एनसीएल मुख्यालय के नए प्रवेश द्वार का ई उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कोयला उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य को समय से पूर्व हांसिल करने के साथ ही एनसीएल अपने कर्मियों व उनके परिवारजनों को विश्वस्तरीय एवं सुसज्जित अत्याधुनिक कल्याण सुविधाएं मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है। सिन्हा ने सुविधाओं के विकास के साथ-साथ उनके अनुरक्षण पर विशेष ध्यान दिये जाने का आह्वान किया।

सिन्हा ने विश्वास जताया कि रोज़ गार्डन के सौंदर्यीकरण व म्यूजिकल फाउंटेन जैसी मनोरंजक सुविधाओं के विकसित होने से सिंगरौली परिक्षेत्र में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) बिमलेन्दु कुमार, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा के साथ ही जेसीसी सदस्य बीएमएस से पीके सिंह, सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से बीएस बिष्ट, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, परियोजनाओं/ इकाइयों से एनसीएल कल्याण समिति के सदस्य तथा मुख्यालय के महाप्रबंधकगण एवम् अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

इस दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) बिमलेन्दु कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था के लिए श्रमशक्ति सबसे महत्वपूर्ण घटक है , एनसीएल प्रबंधन कर्मियों की सुविधाओं के विकास एवं उन्नयन को लेकर बेहद संजीदा है। कोविड जनित परिस्थिति के बावजूद एनसीएल प्रबंधन ने कल्याण गतिविधियों को एक नया आयाम दिया है और आज का यह कार्यक्रम उसी की एक बानगी है।

इस दौरान उपस्थित जेसीसी सदस्यों एवं सीएमओएआई के महासचिव ने कोविड जनित परिस्थितियों के बावजूद कल्याण सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में एनसीएल प्रबंधन द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि सभी परियोजनाएं समय से पूर्ण होंगी एवं एनसीएल कर्मी इनका लाभ ले सकेंगे।

ब्लॉक बी में डीएवी विद्यालय का हुआ शिलान्यास :

एनसीएल कर्मियों एवं अन्य हितग्राहियों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएमडी एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने ब्लॉक-बी क्षेत्र में एक नए डीएवी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस डबल स्टोरी स्कूल कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा करने की योजना है। यह विद्यालय 18 आधुनिक कक्षाओं, 3 प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, बहुद्देशीय हॉल, प्रशासनिक भवन, बालक एवं बालिकाओं के लिए 10-10 शौचालय, खेल के मैदान इत्यादि सुविधाओं से लैस होगा।

जयंत में बनेंगे नए क्वार्टर :

एनसीएल में कर्मियों की सुविधाओं को नया आयाम देते हुए सीएमडी सिन्हा ने जयंत क्षेत्र में बनने वाले 22 डी-टाइप और 10 सी-टाइप क्वार्टरों के निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इनका निर्माण कार्य जुलाई 2022 तक पूरा होने की संभावना है।

रोज़ गार्डन का होगा सौंदर्यीकरण, लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन :

सिन्हा ने जयंत क्षेत्र में स्थित रोज गार्डन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण तथा लेजर लाइट के साथ म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना के लिए भी भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस परियोजना के पूर्ण होने से सिंगरौली पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा यह कर्मियों के परिवार जनों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।

सीईटीआई में हुआ पार्क व बास्केट बॉल कोर्ट का उद्घाटन :

इसी कड़ी में एनसीएल सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने सीईटीआई कॉलोनी में नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क जिसमे ओपेन जिम एवं योग स्थल जैसी सुविधायें है, को लोकार्पित किया। साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीईटीआई में आधुनिक बास्केट बॉल कोर्ट का उद्घाटन भी किया।

एनसीएल को मिला नया प्रवेशद्वार :

एनसीएल मुख्यालय में बहुप्रतिक्षित भव्य मुख्य प्रवेश द्वार बनकर तैयार हो गया है जिसका उदघाटन सीएमडी सिन्हा ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से किया।

कार्यक्रम का संयोजन महाप्रबंधक कार्मिक, चार्ल्स जुस्टर एवम् धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक सिविल जी.के राघव ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com