विवादों में वेब सीरीज 'Ashram': भाजपा के इन नेताओं ने इस वेब सीरीज को लेकर दिया बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। वेब सीरीज 'Ashram' की शूटिंग पर जमकर बवाल मचा हुआ है, इस वेब सीरीज को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने प्रक्रिया व्यक्त की है।
भाजपा के इन नेताओं ने इस वेब सीरीज को लेकर ​दिया बयान
भाजपा के इन नेताओं ने इस वेब सीरीज को लेकर ​दिया बयान Priyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वेब सीरीज 'Ashram' की शूटिंग पर जमकर बवाल मचा हुआ है, इस वेब सीरीज को लेकर भाजपा के कई नेताओं के बयान सामने आये हैं। फिल्म निमार्ता निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-तीन की शूटिंग के बाद नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि आश्रम की शूटिंग के विवाद के बाद हम एक स्थाई गाइड लाइन जारी करने वाले हैं। अगर आपत्तिजनक कोई सीन है, किसी धर्म की भावना को आहत करने वाले सीन अगर हैं, तो वह स्टोरी पहले प्रशासन को दें।

इसी के साथ आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी। वहीं भाजपा के मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर फिल्म की स्क्रिप्ट और नाम पर सवाल उठाते हुए कहा, 'महिला उत्पीड़न के स्थान का नाम आश्रम ही क्यों? अफगानिस्तान क्यों नहीं?'

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

आश्रम वेब सीरीज पर मचे बवाल को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आश्रम सनातन धर्म की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, वैचारिक व्यवस्था का केंद्र बिंदु, प्रभु श्रीराम-श्रीकृष्ण से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तक सभी आश्रम व्यवस्था का हिस्सा रहें है।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संदीपनी आश्रम, महात्मा गांधी जी का साबरमती आश्रम, आनंद मार्ग आश्रम, राम कृष्ण मिशन आश्रम, अरबिंदो आश्रम, महर्षि महेश योगी आश्रम यह आश्रम देश और दुनिया को दिशा देने वाले मार्गदर्शको की जन्मस्थली रही है। हिन्दू धर्म की आस्था पर कुठाराघात बर्दाश्त नही कर सकते, भावनाएं उद्वलित होंगी तो उन्हें कोई नही रोक सकता, जो लोग "आश्रम" की पवित्रता को दूषित कर रहें है वह लोग श्रीराम- श्रीकृष्ण एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का भी अपमान कर रहें है ।

आश्रम वेब सीरीज पर भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

आश्रम वेब सीरीज पर भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान कहा कि वेब सीरीज आश्रम को जो घटनाक्रम हुआ वो दुर्भाग्यजनक है। इस विषय को सरकार देखेगी। यदि वेब सीरीज में कुछ विवादित विषय हुआ तो फिर उसे राज्य में प्रतिबंधित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com