विवादों में वेब सीरीज A Suitable Boy- इस संबंध में आज मिश्रा ने बुलाई बैठक

भोपाल, मध्य प्रदेश : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'ए सूटेबल बॉय' और 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, मिश्रा ने इस संबंध में आज अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
आज मिश्रा ने बुलाई बैठक
आज मिश्रा ने बुलाई बैठकSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' विवादों में फंसी, फिल्ममेकर मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' पर कई लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं, मध्यप्रदेश के रीवा में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, एफआईआर के बाद इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच करने के आदेश दिए है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में आज अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बता दें कि शनिवार शाम को मध्यप्रदेश बीजेपी के युवा मोर्चा नेता ने इस वेब सीरीज का एक सीन का वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में एक किसिंग सीन मंदिर में फिल्माया गया है, इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' के निर्माता और निर्देशक समेत नेटफ्लिक्स इंडिया पर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

'ए सूटेबल बॉय' वेब सीरीज का मामला बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के बाद कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, आज गृह और विधि विभाग के अधिकारी आज बैठक में विचार कर तय करेंगे कि वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वाॅय' के निर्माता-निर्देशक और संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, आज गृह और विधि विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है, बैठक में कानूनी रुप से सरकार क्या कदम उठा सकती है इस पर चर्चा की जाएगी।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों लव जिहाद को लेकर सियासत तेज है, इसका असर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' पर पड़ रहा है। इस वेब सीरीज को लेकर विवाद शुरू हो गया है। वही आगे मिश्रा ने कई विषय पर बयान दिया, मिश्रा बोले कि कोरोना के मामलों में वृद्धि होने पर गृह विभाग आवश्यकता अनुसार गाइडलाइन में बदलाव कर सकता है। प्रदेश में अभी कोरोना के परीक्षण और इलाज के लिए जरूरी किसी भी संसाधन और सुविधा की कोई कमी नहीं है। अतः लोगों को घबराने की नहीं बल्कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com