भोपाल में एक बार फिर जलसंकट, 3 दिनों तक लोगों को झेलनी पड़ेगी पानी की किल्लत
हाइलाइट्स
राजधानी में 45 घंटे तक नहीं होगा नर्मदा प्रोजेक्ट से पानी सप्लाई
शहर के डेढ़ सौ से ज्यादा क्षेत्रों में आठ लाख लोगों को होगी पानी की किल्लत
लोगों को 3 दिनों तक पानी की समस्या का करना सामना होगा
भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों एमपी के कई जिलों में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। अभी खबर मिली है कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) को एक बार फिर पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि नर्मदा प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई नहीं होगी।
शहर के अनेक इलाकों में नर्मदा से जलापूर्ति बाधित रहेगी :
शहर के अनेक इलाकों में नर्मदा से जलापूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में शहर में जलसंकट बढ़ने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया- आंधी-तूफान की वजह से गुरुवार को जहानपुर के पास बिजली की 132 केवी की हाइटेंशन लाइन के पांच टावर गिर गए थे। जिसकी वजह से हिरानी स्थित नर्मदा वाटर आपूर्ति प्रोजेक्ट पंप हाउस की बिजली गुल हो गई। इसके लिए बिजली कंपनी 36 घंटे का शट-डाउन लेगी।
अगले तीन दिनों तक होगी समस्या :
बता दें, सुधार कार्य के चलते शहर के डेढ़ सौ से ज्यादा क्षेत्रों में आठ लाख लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना- अगले 3 दिनों तक लोगों को पानी की किल्लत होगी। अभी तक शाहगंज तहसील के खटपुरा के पास बने इंटक वेल के लिए डाली गई है। इसे लेकर नगर निगम भोपाल की भी लापरवाही सामने आई है। अभी तक लोगों को पानी संकट से निजात दिलाने किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था के आदेश जारी नहीं किए।
इन इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी :
मिली जानकारी के मुताबिक, नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय क्षेत्र, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कालोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कालोनी, मोमिनपुरा, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, चांदबड़, नवीन नगर, डी ग्राउंड, अन्ना नगर, बावड़ियाकला, मिसरोद, न्यू शिवनगर, अलकापुरी, आनन्द नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गदियापुरा, जेपी कॉलोनी, अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कटारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं छात्रावास सहित कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।