निशा बांगरे इंतजार में, IAS राजीव शर्मा का VRS मंजूर, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
हाइलाइट्स :
राजीव शर्मा एक साल तक किसी व्यावसायिक पद को धारित नहीं कर सकेंगे।
राजीव शर्मा 2003 IAS बैच के अधिकारी हैं।
राजीव शर्मा भिंड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
भोपाल, मध्यप्रदेश। डिप्टी कलेक्टर क्र पद से इस्तीफा दे चुकी निशा बांगरे को अब भी इस्तीफा स्वीकृत होने का इंतजार है, लेकिन शहडोल में कमिश्नर के पद पर रहे राजीव शर्मा का वीआरएस मंजूर कर लिया गया है। राजीव शर्मा 2003 IAS बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 28 अगस्त को पद से इस्तीफा दिया था। उनका इस्तीफा सशर्त स्वीकार किया गया है। पिछली बार राजीव शर्मा तब चर्चा में आए थे जब प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उनका जिक्र किया था। चर्चा है कि, राजीव शर्मा भिंड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
क्या है सेवानिवृत्ति की शर्त :
राजीव शर्मा को शासकीय सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान कर दी गई है। लेकिन इसके साथ एक शर्त भी रखी गई है। वो शर्त यह है कि, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत होने के बाद आगामी एक साल तक किसी व्यावसायिक पद को धारित नहीं कर सकेंगे।
निशा बांगरे को अब भी इन्तजार:
डिप्टी कलेक्टर के पद से निशा बांगरे ने भी कुछ समय पहले इस्तीफ़ा दिया है। उनका इस्तीफा अस्वीकृत कर दिया गया था। इसके बाद से वे लगातार प्रदर्शन कर रहीं हैं। निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। भोपाल में प्रदर्शन करने के कारण उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।
क्यों किया था प्रधानमंत्री ने राजीव शर्मा के नाम का जिक्र:
राजीव शर्मा में पिछली बार सुर्ख़ियों में तब आए थे जब उनके द्वारा बनाई गई फुटबॉल टीम की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी। पीएम मोदी ने शहडोल को मिनी ब्राजील कहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।