ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ग्वालियर विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 37.82 था। कम मतदान दोनों पार्टियों के लिए चिंता का विषय बन गया। कई लोग घरों में बैठकर टीवी का मजा ले रहे थे और उन्हें मतदान की चिंता नहीं थी। कम कम मतदान देखते हुए दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए कहा। इसके बाद कार्यकर्ता सक्रिय हुए और अपने वाहनों पर बिठाकर लोगों को मतदान केन्द्र तक लाए। यही वजह रही कि अंतिम तीन घंटों में 20 प्रतिशत वोट पड़े।
उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत ठीक रहे इसके लिए प्रशासन पर अधिक दबाव था। यही वजह थी कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह कई दिनों से लोगों को जागरूक करने के लिए वोटिंग की अपील कर रहे थे। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर सेनेटाईजर, मास्क एवं गलब्स की व्यवस्था कराई गई थी। लेकिन अधिकतर लोग घर में बैठकर टीवी देखने में मगन थे। उन्हें मतदान की चिंता नहीं था। दोपहर तक 38 प्रतिश वोटिंग हुए थी जिससे प्रशासन एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही थीं। कम मतदान को देखते हुए भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के नेता सक्रिय हुए और अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मौहल्लों में जाकर लोगों से मतदान करने के विषय में चर्चा के लिए कहा। सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कई लोगों ने फोन पर बात की और कुछ लोगों के पास पहुंचकर वोट करने की अपील की। जिन लोगों के पास मतदान केन्द्र तक जाने की व्यवस्था नहीं थी उनके लिए वाहन उपलब्ध कराए गए। इसके बाद तीन घंटों में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ।
पूर्व विधानसभा में 3 घंटे में मात्र 10 प्रतिशत वोटिंग हुई :
ग्वालियर पूर्व विधानसभा में मतदान की रफ्तार शुरूआत से ही धीमी रही। यहां दोपहर तीन बजे तक 35.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। अधिकारियों को उम्मीद थी कि शाम 6 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हो जायगा। लेकिन मतदाताओं ने रूचि नहीं दिखाई। शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 48.15 पर पहुंचा। अंतिम तीन घंटों में मात्र 12.92 प्रतिशत ही मतदान हुआ। डबरा में दोपहर तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान हुआ था और अंतिम तीन घंटों में 16 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस तरह चला मतदान का क्रम :
सुबह 10.55 बजे :
ग्वालियर विधानसभा 17.02 प्रतिशत
पूर्व विधानसभा 6.06 प्रशिशत
डबरा विधानसभा 12.57 प्रतिशत
सुबह 11.20 बजे :
ग्वालियर विधानसभा 18.30 प्रतिशत
पूर्व विधानसभा 16.36 प्रशिशत
डबरा विधानसभा 18.36 प्रतिशत
दोपहर 1.28 बजे :
ग्वालियर विधानसभा 29.46 प्रतिशत
पूर्व विधानसभा 25.49 प्रतिशत
डबरा विधानसभा 36.75 प्रतिशत
अपरान्ह 3.10 बजे :
ग्वालियर विधानसभा 37.82 प्रतिशत
पूर्व विधानसभा 35.23 प्रशिशत
डबरा विधानसभा 49.20 प्रतिशत
शाम 6.30 बजे :
ग्वालियर विधानसभा 56.15 प्रतिशत
पूर्व विधानसभा 48.15 प्रशिशत
डबरा विधानसभा 66.68 प्रतिशत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।