निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी, इन 43 जिलों में हो रहा मतदान

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। बारिश के बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी
निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 13 जुलाई 2022, दिन बुधवार को मतदान शुरू हो गया है। यह सुबह सात बजे शुरू हो गया है और शाम पांच बजे तक चलेगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग सख्त दिखाई दे रहा है। वहीं, बारिश के बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। कई जगह मतदाता छाता लगाकर मतदान केंद्रों की ओर जाते हुए दिखे।

बता दें कि, दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लोगों के बीच खासा उत्साह देखा गया। दूसरे चरण में 43 जिलों में पांच नगर निगमों, 40 नगर पालिका एवं 169 नगर परिषदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। निकाय चुनाव के लिए इन 43 जिलों में मतदान के लिए करीब 7000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन जिलों में चल रहा है मतदान:

जानकारी के लिए बता दें कि, नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में आज जहां वोटिंग हो रही है। कुछ जगहों के पोलिंग बूथ पर ईवीएम ख़राब होने की शिकायत जरुर आई, लेकिन रिजर्व EVM बदलकर व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई। पांच नगर निगमों रतलाम, देवास, रीवा, कटनी और मुरैना में महापौर प्रत्याशी के लिए भी मतदान चल रहा है।

बैरसिया की 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान:

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। बैरसिया नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 4 में श्रीमती कस्तूरी बाई उम्र 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने अपने पोते दीपक सेन के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।

ट्राईसाइकिल से पहुंचकर किया मतदान:

वहीं, गढ़ीमलहरा के वार्ड क्र. 4 के निवासी 65 वर्षीय श्री रमन भाई चौरसिया जो कि, लकवाग्रस्त है। फिर भी वोट डालने के प्रति उनका उत्साह अद्भुत है। उन्होंने बताया कि, सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

राज्यों के कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण:

रतलाम- नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में Ratlam शहर में मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी एवं श्री अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया।

सीहोर- अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर एवं एएसपी श्री गीतेश गर्ग ने जावर और कोठरी के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

रीवा- नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक जारी है, रीवा के कलेक्टर और एसपी ने रीवा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण किया, उन्होंने मतदान के दौरान कानून व्यवस्था की निगरानी की तथा अधिकारियों को सुगमता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिये निर्देशित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com