मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ
मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ Social Media

MP Election 2023: भोपाल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ

MP Election 2023: चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है, आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक

  • चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रहा

  • आज मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है

MP Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में चुनाव आयोग (Election Commission) भी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है।

मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का शुभारंभ

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त , निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय एवं अरुण गोयल द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन और भारत निर्वाचन आयोग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इससे पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मतदाता महोत्सव 2023 मनाया गया है। कल रविन्द्र भवन में आयोजित मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने और युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से मतदाता महोत्सव में मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का विमोचन किया गया है।

मतदाता महोत्सव 2023
मतदाता महोत्सव 2023Social Media

बता दें, कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक डॉ नीता वर्मा और निदेशक स्वीप संतोष अजमेरा ने महोत्सव में मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का विमोचन किया।

आयोग ने भारतीय डाक द्वारा जारी स्पेशल कवर एनवेलप का अनावरण किया। इसमें चित्रांकन गोंड चित्रकार पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम ने किया है। इसके लिए पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही आयोग द्वारा केप बुक का विमोचन भी किया गया। केप में निर्वाचन से संबंधित मार्गदर्शिका और नवीन सूचनाओं का समावेश है। महोत्सव में आयोग द्वारा मध्यप्रदेश स्वीप केलेंडर का विमोचन किया गया। मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता गीत ‘मतदान अधिकार हमारा...जन जन को समझाना है’ जारी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com