Last Day Of Vote From Home In Madhya Pradesh
Last Day Of Vote From Home In Madhya PradeshRE - BHOPAL

Vote From Home : MP में वोट फ्रॉम होम का आज आखिरी दिन, अब तक 29 हजार 104 बुजुर्ग और दिव्यांग ने डाले वोट

Last Day Of Vote From Home In Madhya Pradesh : प्रदेश में 29 हजार 104 वरिष्ठ और दिव्यांग वोटर्स ने घर से ही वोट किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में वोटिंग 17 नवंबर को है।

  • मतदान की प्रक्रिया अभी जारी है।

  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं को पहली बार वोट फ्रॉम होम सुविधा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा 2023 के चुनाव की वोटिंग 17 नवंबर को है। चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश में 29 हजार 104 वरिष्ठ और दिव्यांग वोटर्स ने घर से ही वोट किया है। गुरुवार को वोट फ्रॉम होम का आखिरी दिन है।

निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और 40 % से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को पहली बार घर से वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगे 58 हजार 532 अधिकारियों-कर्मचारियों ने फैसिलेशन सेंटर और अतिआवश्यक ड्यूटी में शामिल 182 अधिकारियों-कर्मचारियों ने मतदान किया है। मतदान की प्रक्रिया अभी जारी है। यह सभी आंकड़े 7 नवंबर तक के है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com