विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक
विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक RE- Gwalior

भाजपा चुनाव संचालन समिति बैठक में विरोध के स्वर ,प्रभारी बिरथरे बोले ऐसा ही होता रहा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा

Politics : ग्वालियर पूर्व विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक रविवार को सिटी सेंटर के एक होटल में रखी गई थी। इस बैठक को लेकर कुछ भाजपा नेता पहले से ही अपनी भडास निकालने के लिए तैयार बैठे थे।
Published on

ग्वालियर। प्रदेश के दौरे पर जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आएं थे तो उन्होंने भी ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा के अंदर व्याप्त गुटबाजी को लेकर कहा था अभी समय है एकजुट हो जाओ। अब उन्ही के बात का उदाहरण ग्वालियर में रविवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक में देखने को मिला। बैठक में सुझाव लेने के लिए रखी गई थी, लेकिन कुछ भाजपा नेताओ ने भाजपा जिला अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी भड़ास निकालने का काम कि या तो चुनाव संचालन समिति के प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे भी इस नजारे को देख यह कहते सुने गए कि यही हाल रहा तो वह संचालन समिति से इस्तीफा दे देगें।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक रविवार को सिटी सेंटर के एक होटल में रखी गई थी। इस बैठक को लेकर कुछ भाजपा नेता पहले से ही अपनी भडास निकालने के लिए तैयार बैठे थे। बैठक शुरू होते ही मौजूद कुछ भाजपा नेताओ ने राकेश जादौन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि नेताजी आप तो शहर से एकाएक गायब हो गए। इस बात पर जादौन भी भडक गए ओर बोले आपके सामने बैठक मे बैठा हुआ हूं, कहां गायब हो गया यह तो बताओ। बैठक में कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष से कहा कि क्या मंडल अध्यक्षो को बदल रहे हो तो अध्यक्ष अभय चौधरी बोले फिलहाल वह किसी बदलाव के पक्ष में नहीं है। इस पर कुछ भाजपा नेता बोले कि जो कार्यकर्ता लम्बे समय से अपना पसीना बहा रहे है उनको भी तो मौका मिलना चाहिए, क्या वह सिर्फ फर्स बिछाते रहेगें। राकेश जादौन ने खड़े होकर अध्यक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ की तकलीफ को समझने का काम करें, क्योंकि उसकी अगर परेशानी को नहीं समझा गया ओर उसे सम्मान नहीं दिया गया तो फिर पार्टी की दिशा क्या होगी यह सब समझते है। इस बात को लेकर जादौैन व अध्यक्ष के बीच कुछ नोकझोक भी हुई तो जादौन बोल पड़े कि अभी भी समय है समझ जाओ, मुझे पता है कि इस समय जयप्रकाश राजौरिया के हिसाब से संगठन चल रहा है। 

बैठक में बहस होने के बाद बिरथरे भी हुए नाराज

ग्वालियर पूर्व विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक में जिस तरह से विरोध के  स्वर निकलकर सामने आएं उससे चुनाव संचालन समिति के प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे ने भी भाजपा नेताओ का शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब दोनो तरफ से बहस होती रही तो बिरथरे भी नाराज हो गए ओर उनको यह कहना पडा कि अगर ऐसा ही चलेगा तो वह चुनाव संचालन समिति के प्रभारी पद से इस्तीफा दे देंगे। इस तरह भाजपा के अंदर एक बार फिर गुटबाजी की हवा देखने को मिली ओर इसको लेकर भाजपा में ही कई तरह की चर्चाएं होने लगी है। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी के अलावा, पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह मामा, देवेश शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, सुमन शर्मा सहित पूर्व विधानसभा के मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।

इनका कहना है

बैठक में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। हां सुझाव मांगे गए थे तो नेताओ ने अपने सुझाव दिए है अब वह सुझाव कुछ अलग तरह के होते है तो उसे ही विरोधी स्वर मान लिया जाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बैठक में हमने स्थापना दिवस पर हर मतदान केन्द्र पर भाजपा का झंडा फहराने का निर्णय लिया है।

अभय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्वालियर शहर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com