Vishwakarma Puja 2023: देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर मध्यप्रदेश के नेताओं का बधाई संदेश
हाइलाइट्स-
आज विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) है
हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है विश्वकर्मा जयंती
नेताओं ने सभी प्रदेशवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
Vishwakarma Puja 2023: आज विश्वकर्मा पूजा है। हिंदू धर्म में विश्वकर्मा भगवान का विशेष महत्व है, विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है। इस वर्ष भी 17 सितंबर, रविवार के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर आज मध्यप्रदेश के नेताओं ने सभी को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी है।
सीएम शिवराज ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से प्रदेश के नवनिर्माण एवं जनकल्याण के समस्त संकल्पों की सिद्धि हो, सबका मंगल और कल्याण हो, यही कामना करता हूँ।
निर्माण एवं वास्तुकला के देवता की प्रेरणा से नये व आधुनिक भारत के नव निर्माण में जुटे आदरणीय प्रधानमंत्री आज देश के विश्वकर्माओं को "पीएम विश्वकर्मा योजना" के रूप में एक अप्रतिम उपहार दे रहे हैं। नि:संदेह, इस योजना से कारीगरों व शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को न केवल नये आयाम मिलेंगे, बल्कि उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ेगी और इन्हें बड़ा बाजार भी मिलेगा, जो इनके जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा।
भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर हार्दिक बधाई: नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा। श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि विज्ञानी कहे अंतर नाहि। समस्त देश-प्रदेशवासियों को सृष्टि के शिल्पकार, ब्रह्मांड के प्रथम अभियंता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
वीडी शर्मा ने कहा कि, वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अपने परिश्रम, रचनात्मकता और सृजनशीलता से राष्ट्रनिर्माण में जुटे नये भारत के सभी शिल्पियों को सादर वंदन। भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।