MP में दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी- आज PM मोदी, अमित शाह इन जिलों में भरेंगे हुंकार
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान
ऐसे मे चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है
आज मध्यप्रदेश के इन जिलों में भरेंगे हुंकार PM मोदी, अमित शाह
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। आज फिर ये नेता एमपी आ रहे है एमपी के इन जिलों नेता में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की मध्यप्रदेश के बड़वानी में चुनावी सभा आज
मतदान की तारीख निकट आते ही मध्यप्रदेश में दिग्गज नेताओं के दौरे जारी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे।मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसार पीएम मोदी अपरान्ह बड़वानी पहुंचेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान इस अंचल के पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। मोदी हाल के दिनों में राज्य में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी सभाएं ले चुके हैं। प्रदेश भाजपा विधानसभा चुनाव श्री मोदी का चेहरा सामने रखकर ही लड़ रही है।
दतिया, विदिशा, गुना अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज एमपी आएंगे। वे दतिया, विदिशा, गुना अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे। इन जिलों में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा सिरोंज, विदिशा - समय: दोपहर 12:00 बजे
जनसभा- चाचोड़ा, गुना समय: दोपहर 01:00 बजे
जनसभा राघोगढ़, गुना - समय: दोपहर 02:30 बजे
जनसभा- चंदेरी विधानसभा, नई सराय समय: दोपहर 03:30 बजे
माँ पीताम्बरा के दर्शन एवं पूजन, दतिया समय: शाम 05:00 बजे
जनसभा दतिया, किला चौक समय: शाम 05:30
बता दें, मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम शिवराज के अलावा कई नेता जिलों में जनसभा को संबोधित कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।