होशंगाबाद ब्यूरो
होशंगाबाद ब्यूरो कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताई बिजली-पानी की समस्याएं

कलेक्टर धनंजय सिंह ने होशंगाबाद ब्लॉक के ग्राम कुलामडी, पथोड़ी, पवारखेड़ा एवं ब्लॉक बाबई के ग्राम जावली, आंचलखेड़ा आदि ग्रामों का सघन दौरा कर विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों का जायजा लिया।
Published on

होशंगाबाद, मध्य प्रदेश। कलेक्टर धनंजय सिंह ने शुक्रवार को होशंगाबाद ब्लॉक के ग्राम कुलामडी, पथोड़ी, पवारखेड़ा एवं ब्लॉक बाबई के ग्राम जावली, आंचलखेड़ा आदि ग्रामों का सघन दौरा कर विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में हितग्राही मूलक योजनाओं व विकास कार्यों का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पोषणआहार वितरण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएं, कोई भी पात्र हितग्राही पूरक पोषण आहार से वंचित ना हो।

मूंग खरीदी प्रक्रिया का लिया जायजा

जिले में शासन के निर्देशानुसार कृषक अपनी मूंग उपज का विक्रय सुलभता तथा प्राथमिकता के आधार पर कर सके। साथ ही बाजार दर एवं एमएसपी का किसी भी स्तर पर दुरुपयोग ना हो, इस उद्देश्य से पंजीकृत किसानों की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा करने की कार्रवाई की गई हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्राम कुलामडी, पथोड़ी, पवारखेड़ा एवं ब्लॉक बाबई के ग्राम जावली, आंचलखेड़ा में राजस्व, कृषि एवं जनपद के अमले द्वारा की गई उक्त कार्रवाई का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही मूंग खरीदी प्रक्रिया का जायजा लिया।

किसानों से की चर्चा

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान किसान रमाशंकर, धनराज यादव, गजानन सिंह, शिव कुमार आदि कृषकों से चर्चा कर उनके मूंग उपज के रकबे, उपार्जित मूंग एवं उपार्जन के लिए शेष रकबे की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग खरीदी में किसानों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

राजस्व प्रकरणों की ली जानकारी

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भवन कुलामडी में ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनके नामांतरण, बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने तथा उनका समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

उचित मूल्य दुकान आंचलखेड़ा का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने ब्लॉक बाबई में उचित मूल्य दुकान आंचलखेड़ा का औचक निरीक्षण कर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को राशन का सुचारू रूप से वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार व खाद्य विभाग नियमित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करें।

ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। ग्राम कुलामड़ी के कृषक गजानन सिंह यादव व अशोक चौधरी के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था ना होने से उनके खेत में जलभराव की समस्या के बारे में बताया गया। ग्राम आंचलखेड़ा में ग्रामीण मुकेश द्वारा बिजली बिल भुगतान होने के पश्चात भी बिजली की सुचारू आपूर्ति ना होने की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने मौके पर अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग होशंगाबाद से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें बिजली संबंधी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, एसडीएम फरहीन खान, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, तहसीलदार आलोक पारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com