राजएक्सप्रेस। मारपीट के एक विवाद के मामले में बिरलाग्राम थाना प्रभारी आईपीएस पुलिस बल के साथ आरोपी को पकड़ने शहर के समीप गांव टकरावदा में रात 12 बजे पहुंचे। आरपीगणों के साथियों व उनकी महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे थाना प्रभारी घायल हो गए। बड़ी मुश्किल से मुख्य आरोपी को पकड़कर थाने लाए। पुलिस ने चार महिला सहित 7 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
सीएसपी मनोज रत्नाकर ने पत्रकारों से चर्चा करेत हुए बताया की गांव टकरावदा में गली से निकलने को लेकर गांव के ही बद्री से राजेश पिता बालु का विवाद हो गया था। जिसके चलते राजेश व उसके दोनो भाई मदन व कमल ने मिलकर बद्री के साथ मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। कुछ देर बाद फिर सूचना आई कि आरोपीगण फरियादी के परिजनों के साथ मारपीट कर रहे हैं।
सूचना पर बिरलाग्राम थाना प्रभारी (आईपीएस) अभिनव चौकसे कुछ जवानों को लेकर आरोपी राजेश को पकड़ने के लिए रात 12 बजे गांव टकरावदा में पहुंचे। वहां आरोपी सहित गांववासी एकत्रित हो गए। पुसिल जब आरोपी राजेश को थाने लाने लगी तो गांव वालों ने महिलाओं को आगे कर विवाद किया। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़कर आरोपी को गाड़ी में बैठा लिया। महिला सहित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे थाना प्रभारी चौकसे घायल हो गए। पुलिस की जान पर आई तो पुलिस ने जमकर गांववालो को खदेड़ा। आरोपी को पुलिस थाने ले आए। आरोपी राजेश ने अधिक शराब पी रखी थी। उसने थाने में आते ही बेहोशी का नाटक किया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया वहां उपचार के बाद थोड़ी देर में ही वह ठीक हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। फरियादी बद्री की शिकायत आरोपी राजेश पिता बालु, उसके भाई मदन व कमल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस पर किए पथराव के मामले में प्रधान आरक्षक राजाराम की शिकायत पर आरोपी राजेश, चार महिलाएं सहित 7 लोगों के खिलाफ धारा 353, 332, 336, 427, 147 में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस दल चार महिला सहित बाकी आरोपी को गिरफ्तार करने गांव पहुंचा। गांव में एक भी आरोपी नहीं मिला।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।