Anju Entry Banned In the Village
Anju Entry Banned In the VillageRaj - Express

Anju Returned To India : अंजू को ग्रामीणों ने दी चेतवानी, कहा - गांव के अंदर नहीं घुस सकती

Anju Entry Banned In the Village : पाकिस्तान जाकर अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था और प्रेमी से शादी कर ली थी। अंजू के गांववालों ने चेतवानी दी है कि उसे गांव के अंदर घुसने नहीं देंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश के ग्वालियर में है अंजू का मायका।

  • पिता ने कहा हमारा उससे कोई लेना - देना नहीं है ।

  • गांव वालों ने अंजू की गांव में इंट्री पर लगाई पाबन्दी।

ग्वालियर मध्यप्रदेश। भारत से पाकिस्तान गई अंजू वापस 5 महीने बाद अपने देश लौट चुकी है। अंजू बुधवार को अटारी बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई। इसके बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट में नज़र आई। पाकिस्तान जाकर अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था और प्रेमी से शादी कर ली थी। अंजू के गांववालों ने चेतवानी दी है कि उसे गांव के अंदर घुसने नहीं देंगे।

अंजू के गांववालों ने दी चेतवानी

दरअसल, अंजू का मायका ग्वालियर के टेकनपुर में है। वहां ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि गांव के अंदर वो घुस नहीं सकती, इतना भरोसा है हमें। अगर गांव में घुसने की कोशिश करेगी तो हम उसे गांव के अंदर घुसने नहीं देंगे। उसके पिता भी उसको साथ नहीं रखना चाहते हैं। वहीं अंजू के पिता गयाप्रसाद थॉमस ने कहा कि जिस दिन वो भारत छोड़कर गई थी, उसी दिन वो हमारे लिए मर गई थी। अब हमारा उससे कोई लेना - देना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com