कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण BJP की एक महत्वपूर्ण कार्य पद्धति - विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी नगर BJP प्रदेश संगठन के द्वारा ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेताओं के द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण BJP की एक महत्वपूर्ण कार्य पद्धति - विजयवर्गीय
कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण BJP की एक महत्वपूर्ण कार्य पद्धति - विजयवर्गीयSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर BJP प्रदेश संगठन के द्वारा ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेताओं के द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज BJP कार्यालय पर बड़ी स्क्रीन पर ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर वक्ताओं को सुना।

ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के द्वारा BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे प्रदेश के अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिये कार्यकर्ताओं का अपग्रेड होना आवश्यक होता है। प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति है और भारतीय जनता पार्टी की बहुत पुरानी परम्परा है। समय-समय पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होते रहता है। पार्टी में हर वर्ष मंडल स्तर तक प्रशिक्षण दिया जाता है। कोविड महामारी के कारण प्रशिक्षण का तरीका आधुनिक हो गया है और अब वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रशिक्षण पहले जिला स्तर फिर मंडल स्तर पर किया जायेगा, इस दौरान BJP की विचारधारा, कार्यपद्धति और BJP सरकार के द्वारा गरीबों के लिये किये गये कामों, योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

BJP कार्यालय इंदौर पर वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, गोविन्द मालू, हरिनारायण यादव अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, अजयसिंह नरूका, कंचनसिंह चौहान सहित सभी अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com