सागर में महिला से मारपीट मामले का वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- "महिलाओं के लिए असुरक्षित बना मध्यप्रदेश"
हाइलाइट्स :
सागर से एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल
पुलिस ने मारपीट के मामले में 3 आरोपित गिरफ्तार कर लिया
इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरा है
सागर, मध्यप्रदेश। एमपी के सागर जिले से एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आज पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालगंज के बस स्टैंड पर एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया, जिसमे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही, जिसके बाद अन्य को गिरफ्तार किया।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया
नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया ने बताया कि, पिछले दिनों गोपालगंज थाना अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र मुख्य बस स्टैण्ड पर एक महिला के साथ मारपीट की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इसके बाद आज सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा-
इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- भूखे बच्चे के लिये दूध लेने पर महिला को होटल कर्मचारियों ने बर्बरता से पीटा; महिलाओं के लिये असुरक्षित बना मध्यप्रदेश। शिवराज जी, आपके राज में लाड़ली मर रही है। “शिवराज हटाओ, बेटियाँ बचाओ”
सागर- विक्षिप्त महिला के साथ अमानवीयता की हुईं हदें पार, सागर बस स्टैंड पर महिला के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल हर हत्यारा, बलात्कारी, सट्टे, जुएं, अवैध शराब का कारोबारी, हर किस्म का माफिया भाजपाई, मंत्रियों का खास ही क्यों..?
केके मिश्रा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।