FIR के बाद गुर्जर समाज प्रतिनिधि का वीडियो मैसेज- कहा, सहयोग के लिए तैयार, दबाव बनाकर हमें गिरफ्तार न करें
हाइलाइट्स :
गुर्जर समाज प्रतिनिधि ने जारी किया वीडियो मैसेज।
तसीलदार की शिकायत पर दर्ज हुई FIR।
गुर्जर समाज प्रतिनिधि ने शांति बनाये रखने की अपील की।
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। रविवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में हुए उत्पाद के बाद पुलिस ने देर रात 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब गुर्जर समाज के प्रतिनिधि ने वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने जांच में सहयोग की बात करते हुए, किसी को गिरफ्तार न करने की बात कही है।
गुर्जर समाज प्रतिनिधि लोकेन्द्र गुर्जर ने कहा कि, साढ़े 12 बजे मैं मुख्य अतिथियों को एयरपोर्ट से लेने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर मैंने देखा कि, भीड़ बहुत ज्यादा थी लेकिन शासन प्रशासन के कम लोग वहां उपस्थित थे। हम लोगों ने मंच से ज्ञापन सौंपने और बात रखने के लिए प्रशासन का आवाहन किया। लेकिन कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद भी कोई ज्ञापन लेने नहीं आया। उतनी देर में कुछ युवा साथी भीड़ को लेकर आगे बढ़ने लगे। हमने इन्हे रोकने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोग कूद कर कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ने लगे। हम भी उनकी तरफ बढ़े।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, कलेक्ट्रेट पर पहुँचने पर हमने देखा कि, प्रशासन के कुछ लोगों ने युवाओं की गाड़ियां तोड़ी, उनसे हाथा पाई की। इसके बाद युवाओं ने भी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद यह घटना हुई। बहुत प्रयास करने के बाद भी शासन प्रशासन का ये फेलियर रहा। हम आज भी समाज से अनुरोध करते हैं कि, शहर में शांति बनाये रखें। हमारी किसी व्यक्ति से कोई लड़ाई नहीं है। कुछ समय पहले करणी समाज के कार्यक्रम में गुर्जर समाज और हमारे महापुरुषों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी, युवाओं की गाड़ी तोड़कर प्रशासन ने उसमें आग लगाने का काम किया।
प्रशासन से अनुरोध करते हुए उन्होंने आगे कहा, हम अनुरोध करते हैं कि, हमारे नेताओं को पकड़ने और धमकाने के बजाय प्रशासन इस ओर ध्यान दे। हम सहयोग के लिए तैयार हैं लेकिन हम पर दबाव बनाकर आप हमें गिरफ्तार न करें। आप और हम बैठकर बात करेंगे। कुछ उपदर्वी बाहर से भी आये थे उन्हें चिन्हित करके देखेंगे लेकिन गुर्जर समाज के यौवाओं पर कार्रवाई न करें। प्रशासन भ्रमित न हो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।