VD Sharma Press Conference:
VD Sharma Press Conference: Social Media

किस मुँह से MP की जनता से बात करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेसी की झूठ, छल-कपट की राजनीति अब नहीं चलेगी: VD शर्मा

VD Sharma Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा और कहा- राहुल गांधी कल मध्य प्रदेश आ रहे हैं, आज प्रदेश की जनता उनसे पूछ रही है...
Published on

हाइलाइट्स-

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा- विकास और गरीब कल्याण संकल्प के साथ भाजपा चुनाव में उतरेगी

  • वही, वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा

  • कांग्रेसी की झूठ, छल-कपट की राजनीति अब नहीं चलेगी

VD Sharma Press Conference: आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, आगामी 2 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल संभाग को अनेक सौगात देने प्रधानमंत्री ग्वालियर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के कीर्तिमान रच रहा है, विकास और गरीब कल्याण संकल्प के साथ भाजपा चुनाव में उतरेगी।

VD शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा

वही, वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा और कहा- राहुल गांधी कल मध्य प्रदेश आ रहे हैं, आज प्रदेश की जनता उनसे पूछ रही है... आपने 2018 में मध्य प्रदेश किसानों से कर्जमाफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे किए थे, लेकिन दिग्विजय सिंह के इशारे पर चलने वाली कमलनाथ सरकार ने उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।

किसानों को डिफाल्टर कर उनका अपमान कांग्रेस ने किया, भाजपा सरकार ने उन किसानों का 22 हज़ार करोड़ रूपए का ब्याज भरकर उन्हें नॉन डिफाल्टर बनाया। पीएम आवास योजना के तहत 2 लाख गरीबों को मिलने वाले उनके आवास का अधिकार कमलनाथ ने छीना था। जल जीवन मिशन के तहत केन्द्र सरकार से मिले 248 करोड़ रुपये लेप्स हो गए, कमलनाथ ने बहनों के नल से जल का अधिकार छीना। आपने 15 महीने झांककर नहीं देखा कि आपकी सरकार कर क्या रही है, उस समय वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी किस मुँह से मध्य प्रदेश की जनता से बात करेंगे। कांग्रेसी की झूठ, छल-कपट की राजनीति अब नहीं चलेगी। आज पूरी दुनिया भारत का मान सम्मान कर रही है, 11 देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री को दिया, लेकिन कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जींस हैं और वे अपने दोहरे चरित्र के कारण भारत के मान बिंदुओं पर अघात करते हैं। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तब भारत को अपमानित करते हैं। कमलनाथ भारत को महान नहीं बदनाम बताते हैं। आप जिस दल के नेता हैं उसके नेतृत्व में बने इंडी गठबंधन के नेता सनातन धर्म पर आक्रमण कर रहे हैं, मध्य प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ सनातनी जनता आपसे पूछना चाहती है कि पुनः झूठ की गारंटियां देने से पहले बताएं कि आपने सनातन विरोधी नेताओं को जवाब क्यों नहीं दिया?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com