VD शर्मा का बयान
VD शर्मा का बयान Priyanka Yadav-RE

सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कांग्रेसी आए दिन अपनी भाषाई मर्यादा को तोड़ रहे: VD शर्मा

मध्यप्रदेश: VD शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा और कहा- कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ लगातार अमर्यादित टिप्पणी करना उनकी ओछी सोच का प्रमाण है।
Published on

मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा और ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री की वैश्विक लोकप्रियता से बौखलाये कांग्रेसी आये दिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपनी भाषाई मर्यादा को तोड़ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ लगातार अमर्यादित टिप्पणी करना उनकी ओछी सोच का प्रमाण है।

वीडी शर्मा बोले- इस बार अरुण यादव ने अपनी भाषाई मर्यादा का उल्लंघन कर प्रधानमंत्री के दिवंगत पूज्य पिताजी के बारे में टिप्पणी की है। देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर कांग्रेसियों की ये निंदनीय टिप्पणियाँ गांधी परिवार के इशारों पर हो रही है, इसीलिए गांधी परिवार मौन है। कांग्रेस नेता ये अच्छी तरह समझ लें कि प्रधानमंत्री को लगातार दो बार ऐतिहासिक बहुमत देने वाली देश की जनता इस अपमान का बदला वोट की चोट से जरूर लेगी, अपनी शर्मनाक टिप्पणी के लिए अरुण यादव समेत कमलनाथ और राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।

पीएम की लोकप्रियता से भयभीत कांग्रेसियों की कुंठित-हताश मानसिकता उनकी भाषा शैली में स्पष्ट नजर आ रही है। कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा प्रधानमंत्री के स्वर्गीय पिताजी को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय है। कांग्रेस और सोनिया-राहुल-प्रियंका को जवाब देना होगा।

BJP

बता दें, मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अमर्यादित बयान दिया, अरुण यादव बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी के संभावित भोपाल दौरे पर उन्होंने कहा - मोदी जी आ जाएं, और उनके ऊपर कोई हों, वो भी आ जाएं। नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा है। मोदी जी के पिताजी भी आना चाहे तो आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। बीजेपी ने इसे पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com