भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर VD शर्मा का बयान- "PM मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है"
हाइलाइट्स :
भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर सामने आया VD शर्मा का बयान-
वीडी शर्मा बोले- संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी और भाजपा पर भरोसा”
PM मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है
MP BJP Manifesto : आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा, मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, वादे को प्रयास से विश्वास में बदलने की गारंटी है।
संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी और भाजपा पर भरोसा”
वीडी शर्मा ने कहा- प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में विकास एवं गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं सशक्त, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी और भाजपा पर भरोसा” है। भाजपा अपने संकल्प की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।
वीडी शर्मा बोले- भाजपा का यह संकल्प पत्र प्रमुख रूप से विकसित मध्य प्रदेश को सम्पन्न, खुशहाल व स्वर्णिम बनाने के साथ ही किसानों की समृद्धि, युवाओं के बेहतर भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण समेत हर वर्ग के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश के संपूर्ण विकास और गरीब कल्याण की दृष्टि से भाजपा के ये संकल्प आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को गढ़ने और जनाकांक्षाओं की पूर्ति में सिद्धी बनेंगे।
समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को किया समेटने का काम : वीडी शर्मा
आगे वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, इस घोषणा पत्र में समाज के सभी लोगों के साथ समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के समेटने का काम हमने किया है, 10 संभागों में ऐसे प्रबुद्ध लोगों के साथ हर जिले के भाजपा के सभी वरिष्ठ लोगों के माध्यम से हमने 52 जिलों के सम्मेलन किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।