भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का बयान सामने आया है, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्थान है।
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- धार्मिक और सामाजिक दोनों ही गुरुओं का सम्मान कर रहे हैं।"गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं, जीवन को जीने की दिशा देते हैं ऐसे गुरुओं का सम्मान बीजेपी कर रही है"
कांग्रेस के सियासी गुरु पूर्णिमा मनाने के आरोप पर बोले शर्मा-
कांग्रेस के सियासी गुरु पूर्णिमा मनाने के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस को बीजेपी से सीखना चाहिए, समाज के लिए जो आवश्यक है बीजेपी वही करती है।
कार्यकर्ताओं को सिंधिया के प्रशिक्षण दिन देने पर कहा
वहीं, आगे कार्यकर्ताओं को सिंधिया के प्रशिक्षण दिन देने पर कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ कार्यकर्ता है भारतीय जनता पार्टी में नियत चलते हैं प्रशिक्षण सिंधिया ने आज कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है।
उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर शर्मा ने कहा-
उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- चुनाव में जीत ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया, जीतने वाले को ही टिकट दिया जाता है।
VD शर्मा ने खजुराहो में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर कहा-
वहीं, खजुराहो में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर कहा- लोगों की जागरूकता से हो पाया टारगेट पूरा, खजुराहो की जनता को दिया धन्यवाद। बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए और तीसरी लहर के प्रभाव को खत्म करने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान चलाया गया।
बता दें कि शासन प्रशासन तीसरी लहर को निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से अनेक जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, टीकाकरण महाअभियान के तहत लोगों को शत-प्रतिशत टीका लगवाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया। इसके तहत प्रशासन की टीमों ने गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।