आजादी के अमृत काल में वीर सपूतों को याद करना, हम सभी के लिए भावुक क्षण है: वीडी शर्मा
हाइलाइट्स:
"मेरी माटी मेरा देश" अभियान आज से प्रारंभ हुआ है
इस अभियान के अंतर्गत शहीद के निवास पर पहुंचें वीडी शर्मा
VD शर्मा बोले- ऐसे वीर सपूत के परिवार से मिलकर खुद को धन्य महसूस कर रहा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज से प्रारंभ हुए "मेरी माटी - मेरा देश" अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल में शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पहुँचकर उनके परिवारजनों से भेंटकर अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल एकत्रित किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं भाजपा पदाधिकारी साथ रहे।
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- देश में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम द्वारा शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली से तथा प्रत्येक गांव तथा शहीदों के घरों से मिट्टी और चावल अमृत कलश में एकत्रित करने का देशवासियों से आह्वान किया है। निर्मला शर्मा जी अपने बेटे की स्मृति में उनके बलिदान दिवस को प्रतिवर्ष मिट्टी की कलाकृतियाँ बनाकर प्रदर्शनी लगाती हैं,जिससे होने वाली आय को सैनिक राहत कोष में वे दान करती हैं।
वीर जवानों व उनके आश्रितों की सहायता के लिए शहीद बेटे की याद में उनका सेवाभाव प्रणम्य है। माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले कैप्टन देवाशीष शर्मा जी सन् 1994 में ऑपरेशन रक्षक के दौरान आतंकवादियों की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए थे। मरणोपरांत उन्हें कीर्ति चक्र और वीर चक्र मिला। ऐसे वीर सपूत के परिवार से मिलकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ।
इसके बाद वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों व शहीद जवानों को याद करते हुए प्रधानमंत्री के आह्वान पर "मेरी माटी मेरा देश" अभियान आज से प्रारंभ हुआ है। आजादी के अमृत काल में वीर सपूतों को याद करना, हम सभी के लिए भावुक क्षण है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।