खरगोन कांड पर बोले वीडी शर्मा- किसी भी कीमत पर ऐसे आततायियों को छोड़ा नहीं जाएगा

भोपाल, मध्यप्रदेश। रामनवमी के अवसर पर खरगोन में कथित पथराव के बाद उपद्रव के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, खरगोन में जो घटना हुई है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है।
खरगोन कांड पर बोले वीडी शर्मा
खरगोन कांड पर बोले वीडी शर्माSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के खरगोन कांड को लेकर अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने बयान देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे आततायियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

उत्पातियों को जवाब मिलेगा : वीडी शर्मा

मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) जिला मुख्यालय पर रामनवमी के अवसर पर कथित पथराव के बाद उपद्रव के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, खरगोन में जो घटना हुई है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है। जिस प्रकार से कानून हाथ में लिया और पूरे खरगोन में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया। जिस प्रकार से आक्रमण कर खरगोन में अस्थिरता लाई गई है। ऐसे लोगों को जवाब मिलेगा।

आगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है, हमारी बहन- बेटियों की तरफ आंख उठाने की कोशिश की है। इसको कड़ा जवाब मिलेगा। वह इस मामले में जिन प्रशासनिक अफसरों ने लापरवाही की है, वह बचेंगे नहीं और ना ही इस प्रकार का उत्पात मचाने वाले बचेंगे, उन्होंने कानून हाथ में लिया है अब कानून भी उन्हें अपने हाथ में लेगा।

ये है पूरा मामला :

रविवार को खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव होने पर स्थिति बिगड़ गई थी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अश्रुगैस के गोले छोड़े। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर शहर के कुछ इलाकों में आवाजाही रोकी दी है। घटनाग्रस्त क्षेत्रों में इलाकों में डीआईजी तिलक सिंह, डीएम पी अनुग्रह सहित भारी पुलिस बल तैनात है। तनावग्रस्त इलाकों मे कर्फ्यू एवम पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने सैकड़ों नामजद लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अभी तक 78 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि शेष दंगाइयों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

खरगोन कांड पर बोले वीडी शर्मा
खरगोन में कर्फ्यू, आंसू गैस के गोले छोड़े, एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com