क्या नकुलनाथ का कद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से बड़ा हो गया, छिंदवाड़ा की लिस्ट पर VD शर्मा का तंज
हाइलाइट्स-
भोपाल में आयोजित VD शर्मा की पत्रकार वार्ता
पत्रकार वार्ता में वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा
वीडी शर्मा ने कहा- क्या नकुलनाथ टिकट ब्लैकिया हो गए है
VD Sharma Press Conference: आज भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद VD शर्मा ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पहले नकुलनाथ द्वारा जारी करने के बयान पर तंज कसा और कहा- क्या नकुलनाथ टिकट ब्लैकिया हो गए है, कमलनाथ के बेटे "नकुलनाथ" उम्मीदवारों की सूची अपने जेब में लेकर चलते है।
VD शर्मा ने कहा कि, छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा सीटों पर कमलनाथ द्वारा अपने पुत्र नकुलनाथ के जरिये प्रत्याशियों के नाम जारी करवाना ये सवाल खड़ा करता है कि मध्यप्रदेश में अलग-अलग कांग्रेस है? क्या नकुलनाथ और कमलनाथ की कांग्रेस राहुल-सोनिया की कांग्रेस पर भारी है या पिता-पुत्र हाईकमान से भी बड़े हैं? प्रियंका और राहुल कई बार मध्यप्रदेश आये लेकिन उम्मीदवारों की सूची नहीं ला पाये।
क्या राहुल-सोनिया गांधी की कांग्रेस और नकुल-कमलनाथ की कांग्रेस अलग हैं। क्या नकुलनाथ का कद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से बड़ा हो गया है।
VD शर्मा
वहीं, नकुलनाथ द्वारा कांग्रेस की अधिकृत सूची से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इससे साबित होता है कि कांग्रेस जैसे जनता को धोखा देती रही है,वैसे ही अब अपने ही कार्यकर्ताओं से भी धोखा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, टिकट बंटवारे में कमलनाथ और नकुलनाथ की मनमर्जी से अब मिस्टर बंटाधार और उनके पुत्र जयवर्धन के वजूद पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कमलनाथ प्रदेश की जनता को जवाब दें कि गाली खाने की पावर ऑफ अर्टानी आपने मि. बंटाधार को दी है, उसी तरह से भ्रष्टाचार की पाव ऑफ अर्टानी किसे देकर रखी है?
इसी क्रम में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ‘कौन कसेगा नकुलनाथ पर नकेल, क्या दिल्ली में बैठी कांग्रेस हुई फेल।’ कमलनाथ ने दो दिन पहले संवाददाताओं से कहा था कि छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा नकुलनाथ करेंगे, इसके बाद वो घोषणा दिल्ली से होगी। इसके बाद कल ही नकुलनाथ ने पांढुर्ना में कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश उइके के नाम की घोषणा कर दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।