VD शर्मा
VD शर्माSocial Media

16 अप्रैल को ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही BJP सरकार: VD शर्मा

MP: वीडी शर्मा ने कहा कि, 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में ग्वालियर में कर रही है, सभी पार्टी कार्यकर्ता महाकुंभ को सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाएंगे।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा है कि, ग्वालियर में सरकार डॉ. अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। VD शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- "16 अप्रैल 2023 को प्रदेश भाजपा सरकार ग्वालियर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन"

16 अप्रैल 2023 को ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन

अंबेडकर जयंती पर BJP के 64 हजार बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम : VD शर्मा

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी आज प्रदेश के 64 हजार 100 बूथों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। डॉ अंबेडकर के विचारों ने एक सामाजिक समरसता के साथ संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।

आगे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, आज के दिन पार्टी के सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन और व्यवहार में लाते हुए संपूर्ण भारत में इन विचारों को लोगों के बीच ले जाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में 16 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्वालियर में कर रही है। सभी पार्टी कार्यकर्ता महाकुंभ को सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाएंगे।

आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती :

बता दें, आज भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की जयंती है इस मौके पर देशभर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज मनाई जा रही है। वही, मध्यप्रदेश में इंदौर के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर मुख्य समारोह हुआ, यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचें और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com