हाइलाइट्स :
कटनी पहुंचे मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा।
जिले में वीडी शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पट्टे भी वितरित किये।
#KhajurahoLoksabha: आज मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी में है, यहां वीडी शर्मा ने नगर निगम व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 21 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पट्टे भी वितरित किये। इस दौरान विधायक एवं धीरेन्द्र सिंह, महापौर प्रीती सूरी, नगर निगम अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक सदानंद गौतम, जिलाध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रदेश विकास की नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा: वीडी शर्मा
इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, पीएम के मार्गदर्शन व सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में KhajurahoLoksabha समेत प्रदेश विकास की नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। क्षेत्र की जनता ने सांसद के तौर पर मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया, मेरी प्राथमिकता है कि मेरी लोकसभा विकास के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहे।
कोतवाली थाना भवन का लोकार्पण:
इससे पहले वीडी शर्मा ने कटनी में आज कोतवाली थाना भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर Khajuraho Loksabha को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री का खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।
बता दें, ग्वालियर से गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है, 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।