वंदे भारत ट्रेन का किराया होगा कम, DRM ने रेल मंडल को भेजा प्रस्ताव
हाइलाइट्स :
भोपाल रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है।
25 फीसदी किराया कम करने को लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाने पर भी मंथन हो रहा है।
भोपाल। वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम होगा। भोपाल रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने बताया कि 25 फीसदी किराया कम करने को लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। आगे का निर्णय रेलवे बोर्ड से होगा। साथ ही कई रूट पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाने पर भी मंथन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 06 अगस्त को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास होने जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के 80 से अधिक स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास किया जायेगा । डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी नें बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदारामनगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा स्टेशन शामिल हैं। भोपाल मंडल के इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड़ की लागत से उन्नयन कार्य किये जाने हैं।
इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया और आगमन-प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। देशभर में 508 स्टेशनों का होगा शिलन्यास देशभर में अमृत भारत योजना के तहत 508 स्टेशनों का शिलान्यास प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेंस के द्वारा सुबह 11 बजे करेंगे।
वहीं प्रदेश की बात की जाए तो करीब 50 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा। जिसके अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साईनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। संत हिरदाराम नगर में राज्यपाल,विदिशा में सीएम होंगे शामिल पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किए जा रहे स्टेशनों री-डेवलपमेंट को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम के तहत संत हिरदाराम नगर में जहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल होंगे। तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर सांसद व विधायक आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।