वैराग्यानंद गिरी उफॅ मिर्ची बाबा
वैराग्यानंद गिरी उफॅ मिर्ची बाबाRE-Bhopal

वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा रेप के आरोप से बरी हुए, 2022 में भोपाल पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Vairagyanand Giri-Mirchi Baba Acquitted Of Rape Charges: रायसेन की महिला को नशीली भभूती खिलाकर वैराग्यानंद गिरी उफॅ मिर्ची बाबा पर दुष्कृत करने का आरोप था।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। दुष्कृत के आरोप में भोपाल सेंट्रल जेल में बंद वैराग्यानंद गिरी उफॅ मिर्ची बाबा बरी हो गया है। बुधवार को अदालत ने यह सुनाया फैसला है। वैराग्यानंद गिरी उफॅ मिर्ची बाबा पर रायसेन की महिला को नशीली भभूती खिलाकर दुष्कृत करने का आरोप था। 9 अगस्त 2022 को भोपाल पुलिस ने मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com