उमेश पाल हत्या कांड
उमेश पाल हत्या कांडSocial Media

उत्तरप्रदेश एटीएस ने उमेश पाल हत्या मामले में सतना के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया

24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी, तब से उत्तर प्रदेश एटीएस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on

भोपाल। उत्तरप्रदेश एटीएस ने उमेश पाल हत्या मामले में मध्य प्रदेश के सतना जिले के जैतवारा इलाके के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। एटीएस युवक को आपने साथ उत्तरप्रदेश ले गई है।

जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्या कांड मे उत्तरप्रदेश एटीएस ने सतना जिले के जैतवारा इलाके के रहने वाले उमेश डोहर को उसके घर से उठा लिया। उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम को पहले लोगो ने बदमाश समझा, लेकिन बाद उन्हें जानकारी दी गई की वह यूपी एटीएस है। उमेश डोहर पर एटीएस को उमेश पाल हत्या कांड मे शामिल होना का शक है,इसलिए उसे हिरासत मे लिया गया है।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या

24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी, तब से उत्तर प्रदेश एटीएस आरोपियों की तलाश कर रही है। साल 2005 मे बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या की गई थी। राजू पाल की हत्या के प्रकरण मे उमेश पाल मुख्य गवाह थे।

उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजीएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने धूमनगंज थाना पुलिस पर आरोप लगाया था कि उनके बेटों को बिना कोई जानकारी दिए पुलिस उठा ले गई है। पुलिस ने कोर्ट मे अतीक अहमद के बेटों को हिरासत मे रखने से इंकार कर दिया था। पुलिस ऐसा मान कर चल रही है की उमेश पाल हत्या मामले मे माफिया अतीक अहमद के बेटों का हाथ हो सकता है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com