मछली उत्पादन में आधुनिक तकनीक का उपयोग करें : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मछली उत्पादन में आधुनिक तकनीक का उपयोग करें : डॉ. नरोत्तम मिश्राSocial Media

मछली उत्पादन में आधुनिक तकनीक का उपयोग करें : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

दतिया, मध्यप्रदेश : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार को मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया।
Published on

दतिया, मध्यप्रदेश। मछुआ कृषक परंपरागत मछली पालन के साथ उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर मछलियों की ऐसी किस्मों का भी उत्पादन करें जिससे अधिक आय हो सके। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार को मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झींगा मछली के उत्पादन से उन्हें दो से तीन गुना अधिक आय प्राप्त हो सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआ कृषकों का सम्मान भी किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मछुआ कृषक वर्षों से परंपरागत रूप से मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं। समय की मांग है कि मछुआ कृषक मछली पालन के क्षेत्र में उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर ऐसी किस्मों की मछली का उत्पादन करें जिससे अधिक उत्पादन के साथ अधिक आय भी हो सके। गृह मंत्री ने कहा कि जिले में झींगा मछली पालन के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण मछुआ कृषक झींगा मछली का पालन कर चार गुना अधिक आय ले सकेंगे। इसके लिए मछली पालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी ज्ञान के साथ झींगा पालन हेतु हरसंभव सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गंगासागर प्राथमिक मत्स्योद्योग सहकारी संस्था जिगना के अध्यक्ष मिथुन केवट को मछली पालन हेतु सोमला जलाशय 59.925 हेक्टेयर का पट्टा 10 वर्ष के लिए प्रदाय किया। इसी प्रकार दतिया की श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा को बायोफ्लॉक योजना के तहत स्वयं की भूमि पर इकाई स्थापित करने हेतु 90 हजार की राशि अनुदान सहायता के रूप में और ग्राम आसेर निवासी श्रीमती आशा दांगी को इसी योजना में अनुदान सहायता के रूप में 90 हजार रुपए की राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदाय किया।

मछली उत्पादन में आधुनिक तकनीक का उपयोग करें : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
दतिया में पुर्नघनत्वीकरण योजना में खर्च होंगे 57 करोड़ से ज्यादा

दो प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की दी सहायता :

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत दो प्रकरणों में मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदाय की। डॉ. मिश्रा ने तहसील दतिया के ग्राम उद्गंवा निवासी फुल्ले अहिरवार की पत्नी श्रीमती मीरा अहिरवार और ग्राम कुडऱाया निवासी श्रीमती मंजू पत्नी जगत सिंह यादव चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि के चेक प्रदाय किए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम रेड़ा में आयोजित चाय की चौपाल कार्यक्रम और ग्राम बरगांय में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्राम रेड़ा एवं बरगांय में सुनीं समस्याएं :

मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम रेड़ा में आयोजित चाय की चौपाल कार्यक्रम और ग्राम बरगांय में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. मिश्रा ने वरिष्ठजनों का शॉल, श्रीफल से सम्मान भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com