इंदौर में पहली बार अर्बन 20 की बैठक
इंदौर में पहली बार अर्बन 20 की बैठक RE-Indore

इंदौर में पहली बार अर्बन 20 की बैठक गुरुवार को - लोक स्ट्रेंथ, डिजिटाईलेशन व अर्बन प्लानिंग पर होगी चर्चा

30 महापौर और उच्च अधिकारी सहित 200 से अधिक अतिथिगण समारोह में उपस्थित रहेंगे। अतिथि देव: के भाव से इंदौर में यू -20 में अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।
Published on

Urban 20 Meeting : इंदौर। जी 20 के कई शिखर सम्मेलन देश में हो रहे है। अर्बन 20 में दुनिया भर के मेयर देश में आएगे। जी 20 की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी। इसी क्रम में इंदौर शहर में 18 मई को यू 20 (अर्बन 20) की बैठक होने जा रही है, इसमें लोकल स्ट्रेंथ, डिजिटाइलेशन, अर्बन प्लानिंग पर देशभर के प्रमुख महापौर, अधिकारी, सीईओ के साथ यू 20 की बैठक राज्य सरकार व ऑल इंडिया इन्स्टीटयूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पहली बार आयोजित यू-20 बैठक में होने एडीजी राजीव जैन पीआईबी के साथ, मेयर बुरहानपुर माधुरी पटेल (मेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष), संयुक्त सचिव, स्मार्ट सिटी मिशन कुणाल कुमार. आईएएस, एम.बी. सिंह निदेशक, जी 20, किरीट कुमार जे परमार (अहमदाबाद यू-20 चेयर सिटी के मेयर) प्रवीण चौधरी (जी20 शेरपा) हितेश वैद्य (एनआईयूए निदेशक) और टीम, हितेंद्र भाई (स्थायी समिति के अध्यक्ष, वडोदरा नगर निगम) , नंदलाल देवांगन (बिरगांव मेयर), वाय 20 प्रतिनिधि - अभिषेक रावल और दृष्टि रावल, पणजी गोवा स्मार्ट सिटी, जबलपुर, देवास, ईटानगर, उदयपुर, छिंदवाड़ा, अहमदनगर, उल्हास नगर एवम अन्य 30 महापौर और उच्च अधिकारी सहित 200 से अधिक अतिथि गण समारोह में उपस्थित रहेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हार्षिक सिंह ने बताया कि हमारे अतिथि देव: के भाव से इंदौर में यू -20 में सम्मिलित होने आने वाले अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

महापौर द्वारा देश के विभिन्न शहर के महापौर व प्रशसानिक अधिकारियो के साथ आयोजित यू 20 बैठक को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेन्ट बनाया जा रहा है, यू 20 बैठक में सम्मिलित होने के लिये देश के विभिन्न राज्यो व शहरो के महापौर व प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, अतिथियों के एअरपोर्ट तथा रेल्वे स्टेशन पर स्वागत-हेल्प डेस्क लगाने के साथ ही नगर भ्रमण व हेरिटेज वॉक को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में उक्त आयोजन को जीरो वेस्ट बनाने के लिये आवश्क व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने तथा अतिथियों के स्वागत के दौरान दी जाने वाले कीट जिसमें रि यूज सामग्री से निर्मित थैला, पेन, बॉटल, बुकलेट, नोटपेड व अन्य सामग्री कीट में रहेगी। एअरपोर्ट पर अतिथियों के आगमन पर उन्हें तिलक कर, मालवा की पगडी पहनाई जाएगी, कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क व रजिस्ट्रेशन डेस्क भी लगाई जाएगी, इसके साथ ही इंदौर की स्वच्छता की विडियो शुभारम्भ सत्र में प्रसारित करने के साथ ही इंदौर की ब्रांडिंग संबंधित गैलरी भी आयोजन स्थल पर लगाने के संबंध में चर्चा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com