भोपाल में जिपं अध्यक्ष निर्वाचन के दौरान हंगामा, CM बोले- यह तो कांग्रेस की बौखलाहट का प्रतीक है
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। स्थिति उस समय और विस्फोटक हो गई जब मंत्री भूपेंद्र सिंह और हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा चुनाव के लिए सदस्यों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस नेता गाड़ी के सामने खड़े हो गए और मंत्री की गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया। ये हंगामा काफी देर तक जारी रहा। ऐसे में बीजेपी ने भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा कर लिया।
इस घटना को लेकर सीएम चौहान का बयान-
इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने बयान देते हुए दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। ट्वीट कर लिखा- ऐसा अशोभनीय व्यवहार किसी पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ रहे हैं, कलेक्ट्रेट के गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे है। लोकतंत्र में जय और पराजय चलती रहती है, लेकिन ऐसी बौखलाहट कि आप पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ें, यह अधिकार आपको किसने दिया?
मुझे आश्चर्य है कि कोई व्यक्ति दस साल तक मुख्यमंत्री रहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे! यह तो कांग्रेस की बौखलाहट का प्रतीक है। जमीन खिसक गई, तो गालियां दो, कॉलर पकड़ो, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
वहीं आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, राज्य के 52 जिलों में से आज 51 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए निर्वाचन हुआ, जिसमें से 41 पर भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान 23 हजार ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव में 20 हजार से अधिक पर भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि सरपंच चुने गए।
इसके अलावा राज्य की कुल 313 में से 312 जनपद पंचायतों में चुनाव में भी भाजपा के प्रति एकतरफा समर्थन दिखाई दिया और 226 जनपद पंचायतों में भाजपा से संबंधित जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। करीब 650 से अधिक समरस पंचायतें भी भाजपा समर्थित हैं। चुनाव नतीजों से उत्साहित दिखाई दे रहे CM ने कहा कि, वे इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (विष्णुदत्त शर्मा), अन्य पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को बधाई देने के साथ ही उनके प्रति आभार भी व्यक्त करना चाहते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।