इंदौर में मतदाता जागरूकता का अनूठी पहल
इंदौर में मतदाता जागरूकता का अनूठी पहलSocial Media

मतदाता जागरूकता का अनूठी पहल: दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर में दिव्यांगजनों ने आज तिपहिया वाहनों पर सवार होकर मतदान अवश्य करने की दिशा में संदेश लोगों को देने के लिए रैली निकाली।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मतदाता जागरूकता का अनूठी पहल

  • इंदौर में विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान

  • दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश

इंदौर, मध्यप्रदेश। "सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मतदाता जागरूकता का अनूठी पहल" एमपी के इंदौर में दिव्यांगजनों ने आज तिपहिया वाहनों पर सवार होकर मतदान अवश्य करने की दिशा में संदेश लोगों को देने के लिए रैली निकाली।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए दिव्यांगो का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी सिलसिले में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, संभाग आयुक्त तथा कलेक्टर इलैयाराजा टी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों ने अनूठे तरीके मतदान करने की अपील की। दिव्यांगों ने तिपहिया वाहनों पर सवार होकर वाहन रैली निकाली। उन्होंने नागरिकों को संदेश दिया कि वह मतदान अवश्य करें।

ब्रेल लिपि में मतदान करने के संदेश और अपील का विमोचन

इस मौके पर अतिथियों ने ब्रेल लिपि में मतदान करने के संदेश और अपील का विमोचन किया। साथ ही अतिथियों ने दिव्यांगों द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में तैयार चित्र और कोटेशन का अवलोकन भी किया। मूकबधिर युवाओं ने सांकेतिक भाषा में मतदान की अपील की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com