फिल्म अभिनेता Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट का विरोध, आज इंदौरवासियों ने किया अनूठा प्रदर्शन
इंदौर, मध्यप्रदेश। हाल ही में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का हुआ न्यूड फोटो शूट सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर जहां देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। वहीं आज मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का अनूठा विरोध किया है।
इंदौर ने रणवीर सिंह के लिए एकत्रित किए कपड़े :
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर फैले विवाद के बीच देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक अलग तरीके से इसका विरोध किया गया। इंदौरवासियों ने एक बड़े से पात्र में कपड़े एकत्रित करते हुए दावा किया कि ये कपड़े रणवीर सिंह के लिए इकट्ठे किए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने इंदौर में देश से मानसिक कचरे को फेंकने की अपील की :
नेकी की दीवार के बाहर रणवीर सिंह का फोटो लगा डिब्बा रखा गया, उसमें लोगों ने अपना अनुपयोगी सामान रखा है। लोगों ने इसे मानसिक कचरा माना और कहा स्वच्छ शहर में मानसिक कचरा भी साफ़ होगा। इसके साथ ही रणवीर सिंह के लिए लोगो ने कपड़े एकत्रित किये, जिस सामाजिक संस्था ने यह विरोध किया, उसका दावा है कि ये कपड़े वो रणवीर को भेज देंगे, ताकि वह यह कपड़े पहन लें। प्रदर्शनकारियों ने इंदौर में देश से मानसिक कचरे को फेंकने की अपील की।
फिल्म अभिनेता की तस्वीर को ‘संकट में बॉलीवुड, मानसिक कचरा’ भी कहा
बता दें, प्रदर्शनकारियों ने कपड़े एकत्रित करने के लिए जो पात्र लिया हुआ था, उस पर लिखा था- ‘स्वच्छ इंदौर ने ठाना है, देश से मानसिक कचरा भी हटाना है।’ फिल्म अभिनेता की इस तस्वीर को ‘संकट में बॉलीवुड, मानसिक कचरा’ भी कहा गया। बता दें, मध्यप्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों में ऐसी नेकी की दीवार बनी हुई हैं, जहां लोग जरूरतमंदों के लिए अपने पुराने वस्त्रों समेत अन्य आवश्यक सामग्री दान कर देते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।