आज ग्वालियर अंचल प्रवास पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया, हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार से करेंगे मुलाकात
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे में गुरुवार (6 जुलाई) को केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर अंचल दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह तीन दिन ग्वालियर अंचल के तीन अलग- अलग शहरों में रहेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। सिंधिया ग्वालियर आते ही बिजौली के बिल्हैटी गांव पहुंचकर खटीक परिवार से मुलाकात करेंगे। बता दें, कुछ दिन पहले बेटी की शादी के लिए जाते समय दतिया में ट्रक पलटने से इस परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे।
बता दें कि, ग्वालियर पहुंचने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बिजौली के बिल्हैटी गांव पहुंचकर खटीक परिवार से मुलाकात कर उन्हें सात्वनां देंगे। इसके बाद वह फूलबाग गुरुद्वारा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात को वह शिवपुरी पहुंचेंगे और शुक्रवार को वहां कई कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शुक्रवार रात को गुना पहुंचेंगे। वहीं, शनिवार को गुना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ऐसा रहेगा सिंधिया का कार्यक्रम:
जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार (6 जुलाई) को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 11.15 बजे दिल्ली से फ्लाइट के जरिए ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 12 बजे बिल्हैटी गांव पहुंचकर शोक में डूबे खटीक परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं, 1.15 बजे मोती पैलेस गुरुद्वारा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 3 बजे से 3.40 बजे जयविलास पैलेसे में आराम करेंगे और उसके बाद अन्य विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के बाद चीनोर से रात 9 बजे शिवपुरी बॉम्बे कोठी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
7 जुलाई को शिवपुरी और गुना जाएंगे सिंधिया:
आपको बता दें, कल शुक्रवार 7 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री सिंधिाया शिवपुरी पहुंचेंगे, जहां वो कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वो शाम को गुना के लिए रवाना हो जाएंगे। गुना पहुंचने के बाद वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात में विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस गुना में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।