भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रीSocial Media

महाराणा प्रताप की जीवन और गुणों से प्रेरणा लेकर भारत विश्व का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा: केंद्रीय मंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा- महाराणा प्रताप स्मारक सीएम शिवराज सिंह चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • केंद्रीय मंत्री ने कहा- "महाराणा प्रताप स्मारक सीएम के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम है

  • महाराणा प्रताप की जीवन और गुणों से प्रेरणा लेकर भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा"

भोपाल, मध्यप्रदेश। "महाराणा प्रताप स्मारक सीएम शिवराज सिंह चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम है। महाराणा प्रताप की जीवन और गुणों से प्रेरणा लेकर भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा" ये बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने महाराणा प्रताप स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम में कही है।

मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा पूरे देश में बढ़ रही: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक, एकात्म धाम, रामराजा लोक, सलकनपुर देवी लोक आदि स्थापित करने का संकल्प लेकर राज्य में सांस्कृतिक अभ्युदय किया है। इस कारण मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा पूरे देश में बढ़ रही है।

बता दें, आज भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने "महाराणा प्रताप स्मारक" के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व उन्हें नमन कर किया। इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्मारक पर आधारित एनीमेटेट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। रामव्रत पाण्डेय और साथी कलाकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर केंद्रित गीत-संगीतमयी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राजस्व परिवहन मंत्री राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री भदौरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिसोदिया, औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप,राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रामपाल सहित राजपूत समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com