केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरSocial Media

जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा आपसे आशीर्वाद मांगने आई: केंद्रीय मंत्री तोमर

Jan Ashirwad Yatra: केंद्रीय मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, तब से हर गरीब को पक्का आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है।
Published on

Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही पांच जन आशीर्वाद यात्राएं 8 सितंबर को अलग-अलग क्षेत्रों के शहरों व कस्बों से शुरू हो गई, कैलारस में जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा सम्मिलित हो रहे है।

मुरैना जिले के कैलारस में जन आशीर्वाद यात्रा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, तब से हर गरीब को पक्का आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है। भारत आगे बढ़े, मध्य प्रदेश आगे बढ़े यह प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी का है, इसलिए जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा आपसे आशीर्वाद मांगने आई है।

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, शर्म की बात है कि कांग्रेस और उसके साथी दल सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। ये लोग मुखौटा पहनकर जनता को बरगलाने की कोशिश करते हैं और सत्ता की मलाई खाने का लक्ष्य रखते हैं। ऐसे सनातनविरोधियों को सबक सिखाना है। मेरे किसान भाइयों, आप लोग बिल्कुल भी चिंता मत करना भाजपा सरकार आपको संकट से बाहर निकाल कर ले जाएगी। मैं कमलनाथ नहीं हूँ, जो कह दूँ कि मेरा पास पैसा नहीं है! हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं, आपका सुख हमारा सुख और आपका दुख ही हमारा दुख है।

कमलनाथ जी ने कर्जमाफी की बात कर किसानों को धोखा दिया। हमने डिफॉल्टर किसानों के 2202 करोड़ ब्याज के भरे।

किसान भाइयों, शिवराज सिंह चौहान जिंदा है; आपको संकट के पार निकालकर ले जाऊँगा।

दुनिया की कोई भी ताकत सनातन को समाप्त नहीं कर सकती।

जनता का आशीर्वाद भाजपा के विकास के साथ आज मुरैना जिले के कैलारस में जन आशीर्वाद यात्रा में सहभागिता की। जनता का उत्साह बता रहा है कि प्रदेश में भाजपा फिर सरकार बना रही है।
CM शिवराज

इधर वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। भाजपा सरकार में गरीब कल्याण के साथ ही हर वर्ग विकास पथ पर तेज गति से अग्रसर है। मिस्टर बंटाधार के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार और 15 माह की करप्शननाथ सरकार में मध्यप्रदेश गर्त में पहुँच गया था। मध्यप्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित थी। हर तरफ अपराध, भ्रष्टाचार और डर का माहौल बना हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com