केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दाखिल किया नामांकन पत्र और कहा- "क्षेत्र की जनता उनके और भाजपा के साथ है"
हाइलाइट्स :
दिमनी विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र सिंह तोमर ने अपना नामांकन दाखिल किया
नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पर्चा दाखिल करने के लिये उनकी बेटी भी आईं
नामांकन पत्र भरने के बाद तोमर ने कहा कि जनता भाजपा के साथ है
मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में नामांकन पत्र भरने का सिलसिला तेज हो गया है, ऐसे में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ पर्चा दाखिल करने के लिये उनकी बेटी भी आईं
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ही मुरैना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना और सुमावली से पार्टी प्रत्याशी एंदल सिंह कंषाना ने भी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। तोमर के साथ पर्चा दाखिल करने के लिये उनकी बेटी निवेदिता भी आईं।
नामांकन पत्र भरने के बाद तोमर ने संवाददाताओं से कहा
नामांकन पत्र भरने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कपड़े फाड़ने में व्यस्त है, वहीं भाजपा जनता का आशीर्वाद लेकर जीत के लिये चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि दिमनी से वे भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रहे हैं क्योकि क्षेत्र की जनता उनके और भाजपा के साथ है।
बता दें, इससे पहले कल कमल पटेल ने भाजपा से अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया था यहां केंद्रीय कृषि मंत्री नामांकन रैली में शामिल हुए थे और प्रताप टॉकीज चौराहा, हरदा पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।